newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On ED-CBI: ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का विपक्ष लगाता है आरोप, अब पीएम मोदी ने इस तरह किया पलटवार

PM Modi On ED-CBI: मोदी ने अपने तेवरों से ये भी साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। थांती टीवी पर इंटरव्यू के आने से पहले मेरठ में रविवार को मोदी ने जनसभा में कहा था कि चाहे भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसने जो लूटा है वो वापस लिया जाएगा।

नई दिल्ली। कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ईडी और सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इन दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए उनको निशाना बनाया जा रहा है। ईडी और सीबीआई के जरिए विपक्ष को निशाना बनाने के आरोप पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए उनको ही घेरा है।

थांती टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ईडी और सीबीआई समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर सवाल पूछा गया था। इस सवाल पर पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि ईडी और सीबीआई समेत सभी जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और उनको कामकाज के लिए सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिए जाते। पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया और कहा कि ईडी को हमने नहीं बनाया। मनी लॉन्ड्रिंग का कानून भी बीजेपी सरकार ने नहीं बनाया। उन्होंने विपक्ष को घेरा और कहा कि जब इनकी सरकार थी, तब कानून का इस्तेमाल ही नहीं होता था।

पीएम मोदी ने राजनीतिक दलों को ही ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से घेरने के आरोपों पर भी जवाब दिया। मोदी ने साफ कहा कि जितने भी लोगों पर ईडी ने कार्रवाई की है, उनमें राजनेता महज 3 फीसदी ही हैं। मोदी ने अपने तेवरों से ये भी साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। इस इंटरव्यू के आने से पहले मेरठ में रविवार को मोदी ने जनसभा में कहा था कि चाहे भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसने जो लूटा है वो वापस लिया जाएगा। भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा था कि नेताओं के यहां भी बड़े पैमाने पर रकम बरामद की जा रही है। थांती टीवी से मोदी ने कहा कि बीते दिनों एक वॉशिंग मशीन से भी करोड़ों की रकम ईडी ने हासिल की है।