नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के हालिया बयान पर हंगामा मचा हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम भारत के निवासी अरब के लोगों जैसे और दक्षिण में रहने वाले भारतीय अफ्रीका के लोगों की तरह दिखते हैं। इस बयान के बाद एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी को निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सैम के बयान से किनारा कर लिया।
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says “I was thinking a lot that Droupadi Murmu who has a very good reputation and is the daughter of Adiwasi family, then why is Congress trying so hard to defeat her but today I got to know the reason. I got… pic.twitter.com/nPJLQ6DQ3Z
— ANI (@ANI) May 8, 2024
तेलंगाना के वारंगल में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं बहुत सोच रहा था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है और आदिवासी परिवार की बेटी हैं, फिर कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी कोशिश क्यों कर रही है, लेकिन आज मुझे इसका कारण पता चला। मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पता चला है अमेरिका में ‘शहजादे’ के एक दार्शनिक चाचा हैं जो उनके मार्गदर्शक भी हैं। जैसे क्रिकेट में तीसरे अंपायर की सलाह ली जाती है वैसे ही कांग्रेस के शहजादे इस तीसरे अंपायर से सलाह लेते हैं। इनके चाचा ने कहा कि काली त्वचा वाले लोग अफ़्रीका के लोगों की तरह दिखते हैं इसका मतलब है कि देश के कई लोगों को ये उनकी त्वचा के रंग के आधार पर गाली दे रहे हैं।
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says “I want to ask a serious question today…I am very angry today, if someone abuses me I can take it but this philosopher of ‘Shehzada’ has given such a big abuse that has filled me with anger. Will the… pic.twitter.com/tnEbj8Ex2K
— ANI (@ANI) May 8, 2024
मोदी बोले, मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं, मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह लेता हूं लेकिन आज कांग्रेस के ‘शहजादे’ के इस दार्शनिक ने देश के लोगों को इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की योग्यता त्वचा के रंग से तय होगी? शहजादे को यह अधिकार किसने दिया? संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं।
सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएँ दी गई हैं, वह अत्यंत ग़लत व अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 8, 2024
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सैम पित्रोदा की टिप्पणी से किनारा कर लिया। उन्होंने लिखा, सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएँ दी गई हैं, वह अत्यंत गलत व अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है।