newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Congress Again: सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की पुरी सीट पर भी कांग्रेस को लगा झटका, प्रत्याशी ने ये दलील देकर लौटा दिया टिकट

Jolt To Congress Again: सुचरिता ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वो पत्रकार थीं और नौकरी के बदले तनख्वाह पाती रहीं। उन्होंने बताया है कि 10 साल पहले ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पुरी में प्रचार के लिए सबकुछ झोंक दिया। उन्होंने लिखा है कि प्रचार के लिए जनता से भी धन नहीं मिल सका।

पुरी। सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द होने के कारण बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध सांसद चुन लिया गया। वहीं, मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लेकर पार्टी को झटका दिया। कांग्रेस इन दोनों झटकों से उबर ही रही थी कि अब उसे ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी से जोर का झटका लगा है। पुरी से कांग्रेस ने सुचरिता मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया था। अब सुचरिता मोहंती ने कांग्रेस का टिकट लौटा दिया है। पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के धाकड़ प्रवक्ता संबित पात्रा मैदान में हैं।

सुचरिता मोहंती ने कांग्रेस से मिला टिकट ये कहकर लौटा दिया कि उनको प्रचार के लिए पार्टी से फंड नहीं मिल रहा है। सुचरिता मोहंती ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखकर टिकट लौटाने की बात कही है। ओडिशा टीवी के मुताबिक सुचरिता ने वेणुगोपाल को भेजी चिट्ठी में लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का चुनावी अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से मना कर दिया। सुचरिता ने लिखा है कि कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने उनसे साफ कह दिया कि खुद ही प्रचार का जिम्मा उठाना पड़ेगा।

सुचरिता ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वो पत्रकार थीं और नौकरी के बदले तनख्वाह पाती रहीं। उन्होंने बताया है कि 10 साल पहले ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पुरी में प्रचार के लिए सबकुछ झोंक दिया। सुचरिता मोहंती ने ये भी लिखा है कि प्रचार के लिए उन्होंने जनता से भी धन हासिल करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। सुचरिता मोहंती ने लिखा है कि कांग्रेस से फंड मिले बिना पुरी में चुनाव प्रचार करना संभव नहीं है। इस वजह से वो टिकट वापस कर रही हैं। पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे।