newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist On Congress Support Poster: आतंकी यासीन मलिक से हाथ मिलाते मनमोहन सिंह के फोटो वाले पोस्टर से की गई कांग्रेस को वोट देने की अपील, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो

Terrorist On Congress Support Poster: यासीन मलिक को वायुसेना के अफसरों की हत्या के मामले में दिल्ली की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना रखी है। वो तिहाड़ जेल में कैद है। जब यूपीए की सरकार थी और मनमोहन सिंह पीएम थे, उस वक्त उन्होंने दिल्ली में यासीन मलिक से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगे एक पोस्टर के कारण कांग्रेस फिर बीजेपी के निशाने पर आ गई है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करने वाले पोस्टर का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। अमित मालवीय का दावा है कि पूरे दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन में ऐसे पोस्टर लगे हैं। वीडियो सफदर हाशमी मार्ग का है। इस पोस्टर में कांग्रेस को वोट देने की अपील ये कहते हुए की गई है कि इससे अभिव्यक्ति की आजादी और जेकेएलएफ के आतंकी नेता यासीन मलिक की रिहाई का समर्थन होगा। पोस्टर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और यासीन मलिक की मुलाकात वाली फोटो लगाई गई है। पोस्टर पर वॉयस फॉर डेमोक्रेसी भी लिखा है। पोस्टरों पर ये नहीं लिखा था कि किसने इसे छपवाया है और इनमें प्रिटिंग प्रेस का भी नाम नहीं था। बाद में दिल्ली पुलिस ने ये सभी पोस्टर हटा दिए।

यासीन मलिक को वायुसेना के अफसरों की हत्या के मामले में दिल्ली की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना रखी है। वो तिहाड़ जेल में कैद है। जब यूपीए की सरकार थी और मनमोहन सिंह पीएम थे, उस वक्त उन्होंने दिल्ली में यासीन मलिक से मुलाकात की थी। कांग्रेस के पक्ष में जो पोस्टर लगे हैं, उनमें उसी मुलाकात की फोटो लगाई गई है। बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठाती रही है कि कांग्रेस ने आतंकवादियों के साथ नरमी बरती। कांग्रेस पर बीजेपी ये आरोप भी लगाती है कि 2008 में मुंबई में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले पर मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान पर कोई एक्शन भी नहीं लिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता इन दिनों कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। इन सभी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से प्रभावित बताया है। मोदी ने तो ये तक कहा है कि कांग्रेस का घोषणापत्र नक्सली विचारधारा वाला है। राहुल गांधी की तरफ से आर्थिक और सामाजिक सर्वे कराने को भी बीजेपी ने मुद्दा बना रखा है। इसके अलावा संपत्ति का बंटवारा और विरासत टैक्स के मसलों पर भी बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस को घेर रखा है।