newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निमोनिया की शिकायत के बाद अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हुए अस्पताल में भर्ती

Actor Naseeruddin Shah Hospitalized: अभिनेता के मैनेजर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकीय देख रेख में है। उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल लाया गया था।

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 70 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर निमोनिया और उनके फेफड़ों में एक पैच का पता चला है। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा है। अभिनेता के मैनेजर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकीय देख रेख में है। उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल लाया गया था। उसके फेफड़ों में एक पैच पाया गया है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्क फ्रंट का बात करें तो नसीरुद्दीन शाह आगामी फिल्म ‘मैरिच’ में दिखाई देंगे। नवोदित ध्रुव लाठेर द्वारा निर्देशित, ‘मैरिच’ में तुषार कपूर, अनीता हसनंदानी, राहुल देव और दक्षिण अभिनेत्री सीरत कपूर भी हैं। हालांकि साल 2020 में ऋषि कपूर के निधन के दिन नसीरुद्दीन शाह के भी बीमार होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। हालांकि, खबरों के वायरल होने पर उनके बेटे विवान शाह ने इस तरह की खबरों का खंडन कर बताया था कि उनके पिता एकदम ठीक हैं।

Vivaan Shah tweet

बता दें कि सोशल मीडिया पर इन खबरों को खारिज करते हुए विवान ने लिखा था, ‘वह बिल्कुल ठीक हैं। इरफान भाई और चिंटू जी को मेरी श्रद्धांजलि। उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी हानि है।’

वहीं फिल्म जगत के जाने माने सुपरस्टार दिलीप कुमार के भी अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस महीने दूसरी बार एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 98 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर सांस फूलने की शिकायत के बाद मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल, खार के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

dilip kumar

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी हालत स्थिर है। इस महीने यह दूसरी बार है जब दिग्गज अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दिलीप कुमार जी को सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद कल दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी उम्र और हाल में ही अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। फिलहाल वह ठीक हैं लेकिन गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं।”