newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Rakul Preet Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का 32वां जन्मदिन आज,फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में की एंट्री

Happy Birthday Rakul Preet Singh: Happy Birthday Rakul Preet Singh: एक्ट्रेस कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग किया करती थी। रकुल ने मॉडल से करियर की शुरूआत की। एक्ट्रेस आज अपना 32वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है इनसे जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का जन्म 10 अक्टूबर 1990 में हुआ था। एक्ट्रेस का जन्म दिल्ली में हुआ था। रकुल पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदाकारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रकुल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। एक्ट्रेस कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग किया करती थी। रकुल ने मॉडल से करियर की शुरूआत की। एक्ट्रेस आज अपना 32वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है इनसे जुड़ी खास बातें-

रकुल की शिक्षा

रकुल को फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा खेलकूद में भी काफी दिलचस्पी हैं। बहुत कम लोग ही इस बात से रुबरू है कि एक्ट्रेस गोल्फ की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं। रकुल ने तमिल,तेलुगु,कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया। आज एक्ट्रेस बॉलीवुड पर राज करती हैं। रकुल ने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की थी, जिसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया,जिसमें इनके साथ हिमांश कोहली नजर आए थे। इसके बाद रकुल प्रीच सिंह 2019 में मरजावां फिल्म में दिखाई दी थी। एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ में अभिनय किया था। अपने 10 साल के करियर में रकुल अब तक 28 फिल्मों से ज्यादा में नजर आ चुकी हैं। रकुल को पहला ब्रेक 2009 में कन्नड़ फिल्म से मिला था जिसका नाम ‘गिल्ली’ था। हालांकि, रकुल की किस्मत बॉलीवुड में काम करने से चमक गई थी। हाल ही में रकुल की कठपुतली भी ओटीटी पर रिलीज हुई हैं।