newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gorantla Rajendra Prasad: कई हिट फिल्म के निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद का 86 वर्ष की आयु में निधन

Gorantla Rajendra Prasad: कई हिट फिल्म के निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद का 86 वर्ष की आयु में निधन गोरंटला राजेंद्र प्रसाद ने “माधवी पिक्चर्स” नाम से प्रोडक्शन हाउस की शुरआत किया जहाँ से उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दिया।

नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है मानों तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री इस वक़्त एक बड़े बुरे वक़्त का सामना कर रही है जहां हाल ही में कुछ फिल्मकार, टेक्नीशियन और एक्टर्स के निधन की खबर मिल रही है। मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आयी है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर गोरंटला राजेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है। अभी कुछ दिन पहले एडिटर गौतम राजू की अचानक मृत्यु की खबर आयी थी और अब गोरंटला की मृत्यु की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं। निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद ने आज अपने जीवन की आखिरी सांस ली और 86 की उम्र में उनकी मृत्यु हुई। निर्माता गोरंटला काफी लम्बे से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे।

कौन थे निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद
गोरंटला राजेंद्र प्रसाद ने साल 1963 में अपनी रामूडू भीमिदु से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म को डी रामानायडू के साथ प्रोड्यूस किया और फिल्म सुपरहिट हुई थी। गोरंटला राजेंद्र प्रसाद ने “माधवी पिक्चर्स” नाम से प्रोडक्शन हाउस की शुरआत किया जहाँ से उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दिया। अगर उनकी हिट फिल्म की बात करें तो उसकी लिस्ट तो लम्बी है पर उनमें से कुछ फिल्म प्लेयर, कुरुक्षेत्र , दोराबाबू और सुपुत्रुदू हैं। इससे पहले एडिटर गौतम राजू की भी मृत्यु हो गयी थी जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की करीब 800 फिल्म को एडिट किया है। दोनों की मृत्यु भारतीय फिल्म उद्योग के लिए दुर्भाग्य की बात है। निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद की मृत्यु के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में शोक की लहर है ।