newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Ott Release: नहीं देखी आदिपुरुष तो जाइए तैयार, बजट निकालने के लिए इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही है फिल्म

Adipurush Ott Release: गौरतलब है कि पहले फिल्म के किरदारों के लुक को लेकर बवाल हुआ। मेकर्स ने रावण से लेकर हनुमान तक के लुक में बदलाव किया। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म के घटिया डायलॉग ने लोगों के दिलों को बुरी तरीके से ठेस पहुंचाई। फिल्म में रावण और खासकर हनुमान को टपोरी टाइप डायलॉग बोलते हुए देखा गया,

नई दिल्ली। ओम राउत निर्देशित और कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष विवादों के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। आदिपुरुष फिल्म 600 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन इतना घटिया रहा कि बजट निकालना तक मुश्किल हो गया। तो क्या अब ओटीटी पर फिल्म के राइट्स बेचकर मेकर्स फिल्म का बजट निकालने चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


इस दिन होगी रिलीज

अगर विवादों के बाद भी आपने आदिपुरुष फिल्म नहीं देखी है और आप देखना चाहते हैं, तो आपकी राहें आसान हो गई हैं। फिल्म का थ्रिएटर से सूपड़ा साफ हो चुका है लेकिन आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म 1 अगस्त तो अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स करोड़ों में बेचे गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


बता दें कि आदिपुरुष का बजट 600 करोड़ है लेकिन फिल्म दुनिया में रिलीज होने के बाद भी अपना बजट नहीं निकाल पाई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 395 करोड़ की कमाई की। अब बजट कर पहुंचने के लिए ओटीटी पर रिलीज करना भी मेकर्स के लिए मजबूरी बन गया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


विवादित डायलॉग ने मचाया था हंगामा

गौरतलब है कि पहले फिल्म के किरदारों के लुक को लेकर बवाल हुआ। मेकर्स ने रावण से लेकर हनुमान तक के लुक में बदलाव किया। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म के घटिया डायलॉग ने लोगों के दिलों को बुरी तरीके से ठेस पहुंचाई। फिल्म में रावण और खासकर हनुमान को टपोरी टाइप डायलॉग बोलते हुए देखा गया, जिसमें सबसे ज्यादा वायरल डायलॉग हनुमान के हुए थे, जो रावण से कहता है- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की। दूसरा- लंका लगा देंगे। ऐसे डायलॉग्स की वजह से फिल्म की मिट्टी कुट गई।