newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shweta Tiwari: विवादित बोल पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, कहा- ब्रा का साइज ‘भगवान’ नहीं…

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज  के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची थी। इवेंट के दौरान श्वेता ने मजाकिया अंदाज में कहा, भगवान उनकी ब्रा का साइज ले रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जिसके बाद विवाद सातवें आसमान पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। भगवान पर दिए विवादित बयान से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सुर्खियों में बनी हुई हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भागवान को लेकर दिए कथित बयान के चलते उनपर FIR भी दर्ज हो गई। विवाद बढ़ता देख अब एक्ट्रेस ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। जिसमें वो लोगों से माफी मांगती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। एक्ट्रेस ने कहा वह खुद भगवान को मानने वाली हैं और जाने या अनजाने में कभी ऐसा नहीं बोल सकती। श्वेता ने ये भी कहा कि, उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश पेश किया गया है। बता दें कि श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स में एफआईआर दर्ज हुई है। एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

shweta tiwari

श्वेता तिवारी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची थी। इवेंट के दौरान श्वेता ने मजाकिया अंदाज में कहा, भगवान उनकी ब्रा का साइज ले रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जिसके बाद विवाद सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं मामले में हस्तक्षेप करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट तक तलब कर दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

श्वेता तिवारी ने दी सफाई

श्वेता तिवारी ने बयान के बाद अपनी सफाई में स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा, “ मुझे पता चला कि, मेरे एक साथ के पिछले रोल को लेकर दिए गए, मेरे एक बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जब पूरे वीडियो को सुना जाएगा, तब हर कोई समझ जाएगा कि ‘भगवान’ के रेफरेंस में दिया मेरा बयान सौरभ राज जैन के रोल को लेकर था। लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं, इसलिए मैंने अपनी बात में इसे केवल उदाहरण के तौर पर कहा था।”