newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thank God: बॉयकॉट के आगे झुके अजय देवगन!, फिल्म से चित्रगुप्त का नाम किया गायब, किए कई बड़े बदलाव

Thank God: यूजर्स ने फिल्म के मेकर्स और एक्ट्रेर्स पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। यूजर्स का कहना था कि फिल्म में देवता चित्रगुप्त का मजाक बनाया गया और उनको गलत तरीके से पेश किया गया है।

नई दिल्ली। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म थैंक गॉड दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि फिल्म को लेकर बहुत बवाल हुआ था। यूजर्स ने फिल्म के मेकर्स और एक्ट्रेर्स पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। यूजर्स का कहना था कि फिल्म में देवता चित्रगुप्त का मजाक बनाया गया और उनको गलत तरीके से पेश किया गया है। लेकिन अब लगता है कि मेकर्स फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए रिलीज से पहले ही कुछ चीजों को बदल दिया गया है।

फिल्म में किए गए कई बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बदलाव करते हुए मेकर्स ने अजय देवगन के किरदार चित्रगुप्त का नाम ही बदल दिया है। अब आपको फिल्म में चित्रगुप्त से सीजी और उनके सहयोगी किरदार यमदूत का नाम वाईडी कर दिया है। इसके अलावा फिल्म में दिखने वाले मंदिर के सीन्स के साथ भी कुछ बदलाव किया गया है और फिल्म में दिखाए गए शराब ब्रांड को भी धुंधला कर दिया गया है। कहा ये भी गया है कि फिल्म का डिस्क्लेमर में भी बदलाव किया है। मतलब अगर आप फिल्म देखने जाएंगे तो फिल्म में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

अक्षय कुमार की रामसेतु को टक्कर देगी थैंक गॉड

बता दें कि ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। आहत लोगों ने फिल्म के खिलाफ सुप्रीम का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने मामले पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया। कोर्ट फिल्म को लेकर 21 नवंबर को सुनवाई करेगा लेकिन फिल्म 24 अक्टूबर को ही रिलीज हो जाएगी।  इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु भी रिलीज होगी। रामसेतु की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब देखना होगा कि फैंस किस फिल्म पर ज्यादा प्यार लुटाते है।