नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की धाकड़ अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की झलक पाने को बेताब रहता है। अक्षरा जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर भी 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने नए साल की शुरुआत भी बेहद धमाकेदार तरीके से की है। तो चलिए दिखाते हैं आपको अक्षरा सिंह की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां…
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने मनाया नया साल:
अक्षरा सिंह ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इन तस्वीरों और वीडियो से तो यही पता लगता है कि एक्ट्रेस ने बेहद ही सुरीले अंदाज में अपने नए साल का स्वागत किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के साथ इन फोटोज और वीडियोज में भोजपुरी लोक गायिका प्रिया मलिक भी नजर आ रही हैं। अक्षरा के द्वारा शेयर की गई वीडियोज में आप गाना और खाना का डेडली कॉम्बिनेशन साफ तौर पर देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने इन पोस्ट्स को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- ”खुशियां”
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षरा सिंह का नया गाना ”दहेज़ में राइफल” रिलीज कर दिया गया है जो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। गाने के बोल हैं- ”जानती जे सैयां हमर मिलिहे रंगदरवा, दहेज़ में चढ़वैति राइफल ऐ सखी” गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान सिंह राजपूत नजर आ रही हैं जो रंगदार पिया के अंदाज में एकदम भौकाली नजर आ रहे हैं। जबकि साड़ी में सोलह श्रृंगार किये अक्षरा सिंह राइफल उठाये एकदम दबंग नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा अक्षरा सिंह के कई गाने हाल ही में रिलीज हुए हैं जो इनदिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। एक्ट्रेस का गाना ”तेजपत्ता” हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस के साथ अंशुमान सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस का ये गाना फ़िलहाल खूब पसंद किया जा रहा है।