newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ali Asgar: अली असगर ने बताया क्यों छोड़ा कपिल शर्मा का शो, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ali Asgar: अली असगर ने बताया कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। उनके कैरेक्टर में इम्प्रूवमेंट नहीं आ रहा था। बता दें कि अली को फीमेल रोल ही ऑफर हो रहे थे, जिससे वह थोड़े परेशान भी थे। अली एक बार यह भी बता चुके हैं कि वह जब दिल्ली में एक शादी में परफॉर्म करने गए थो तो उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी।

नई दिल्ली। इन दिनों अली असगर खुब सुर्खियों बटोर रहे है। द कपिल शर्मा शो दर्शकों को काफी लंबे समय से एंटरटेन करता आ रहा है। शो में कई कॉमेडियन अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। इसके बावजूद, कुछ लोगों ले शो से दूरी बना ली। इनमें से एक नाम अली असगर का भी है, जिन्होंने सालों बाद शो छोड़ने की वजह बताई है। दादी को रोल निभाने वाले अली असगर शो में खुब फेमस हुए थे। दर्शक उनके रोल को काफी पसंद करते थे, लेकिन उनका अचानक शो छोड़कर जाना हर किसी को हैरान कर दिया। अब लंबे समय बाद उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह सामने आई है।

ali 2

शो छोड़ने की वजह

अली असगर ने बताया कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। उनके कैरेक्टर में इम्प्रूवमेंट नहीं आ रहा था। बता दें कि अली को फीमेल रोल ही ऑफर हो रहे थे, जिससे वह थोड़े परेशान भी थे। अली एक बार यह भी बता चुके हैं कि वह जब दिल्ली में एक शादी में परफॉर्म करने गए थो तो उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। वह दादी के गेटअप में थे उसके बाद भी लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ किया।

दादी पर टूट पड़े नशेड़ी

अली कहते हैं ‘दादी के किरेदार ने मुझे वो दिया जिसकी तमन्ना एक अभिनेता को होती है। बड़ा नाम, काम और पहचान लेकिन मैं टाइप्ड नहीं होना चाहता था, मैं एक एक्टर हूं।’ उनके मुताबिक, अगर वह कॉमेडियन का ही रोल करते रहेंगे तो लोग उन्हें एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से नहीं लेंगे। एक इंटरव्यू में अली पहले भी बता चुके हैं कि मुझे लगने लगा था कि क्या मुझे मेल रोल ऑफर नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने एक घटना भी शेयर कि थी जब उनके साथ शादी में छेड़छाड़ हुई थी। अली असगर ने बताया था, मैं जब ऐसे शोज में जाता हूं तो ऐंकर को पहले ही बोल देता हूं कि वो मुझे दादी ही अनाउंस करें मेरा नाम न लें। जब मैं वहां दादी बनकर पहुंचा तब तक वहा लोग पीकर टल्ली हो चुके थे। उन्होंने मेरे ऊपर जो हमला किया है, वे मेरे सीने पर हाथ रख रहे थे मेरे हिप्स पर चुटकी काट रहे थे। मुझे मोलेस्ट किया जा रहा था।

कई गंभीर रोल में भी नजर आ चुके हैं अली

हमारी टीम में एक लड़की थी जिसने मुझे उस वक्त बचाया था। तब मेरा यह सवाल था कि भाई आपको पता है कि ये आदमी है या महिला जो एक औरत का रोल कर रहा है? दूसरी बात अगर आपको नहीं भी पता है तो ये एक बुड्ढी औरत है ना, उसको तो छोड़ दो। बता दें कि अली असगर ने कॉमेंडियन रोल करने के अलावा कई सीरियस और अच्छे रोल भी किए हैं। जिसमें ‘कहानी घर घर की’ और ‘एफआईआर’ जैसे बड़े शो भी शामिल हैं।