newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में दिया कोरोना को जवाब, शेयर किया ये वीडियो

कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया गया है। इसका असर चीन के बाद अब हर जगह देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं करोनो वायरस की वजह से देश में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। बता दें, अब तक तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया गया है। इसका असर चीन के बाद अब हर जगह देखने को​ मिल रहा है। इतना ही नहीं करोनो वायरस की वजह से देश में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। बता दें, अब तक तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।

amitabh bacchan corona

कोरोना वायरस का असर बिजनेस और सिनेमा जगत पर भी साफ देखने को मिल रहा है और इसी बीच कोरोना वायरस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस पर अपने विचार रखते हुए एक वीडियो साझा किया है।

वीडियो की शुरुआत में महानायक सबसे पहले कोरोनावायरस के घातक प्रकोप का संबोधन करते हैं, इसके बाद अपनी लिखी गई कविता का जिक्र करते हैं। उनकी इस कविता का सार उन सावधानी मानकों के बारे में है, जो इस वक्त लोगों को अपनाने चाहिए।

वीडियो में बिग बी हाथ धोने और सुरक्षित रहने जैसी कुछ बेहद ही जरूरी सलाह लोगों को देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “कोविड-19 को लेकर चिंतित हूं। इससे संबंधित कुछ पक्तियां लिखी है। कृपया सावधान रहें।” अमिताभ बच्चन एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ​एक्टिव रहते हैं।