newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमिताभ बच्चन अपनी 47वीं सालगिरह मना रहे हैं, इस मौके पर जानें उनकी शादी की कहानी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन आज अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर बिग बी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी शादी का एक किस्सा शेयर किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन आज अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर बिग बी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी शादी का एक किस्सा शेयर किया है।

इस ट्वीट में बताया गया कि उन्होंने तय किया था कि अगर फिल्म ‘जंजीर’ सफल रही, तो पहली बार जश्न मनाने के लिए वे कुछ दोस्तों के साथ लंदन जाएंगे। इस दौरान अमिताभ के पिता ने पूछा कि वे किसके साथ जा रहे हैं? तो उन्होंने जया के बारे में बताया था, जिसके बाद उनके पिता ने कहा था कि पहले तुम शादी करोगे, नहीं तो नहीं जाओगे। फिर अमिताभ ने अपने पिता की बात मान ली थी और जया से शादी कर ली थी।

अमिताभ और जया की शादी आज ही के दिन ये 3 जून साल 1973 में हुई थी। खबरों के मुताबिक उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी। जब सेट पर अमिताभ ने जया को देखा तो देखते ही रह गए। कहा जाता है कि वह पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे थे। ये जोड़ी रियल लाइफ में तो हिट है ही बल्कि रील लाइफ में भी काफी हिट थी। अमिताभ और जया बच्चन एक साथ कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्मी पर्दे पर ये जोड़ी कई हिट फिल्म्स दे चुकी है जैसे कई ”कभी खुशी कभी गम, सिलसिला, शोले, चुपके चुपके, मिली, अभिमान, जंजीर, बंसी बिरजू और एक नजर।” इसके अलावा जया की फिल्म ‘बावर्ची’ में अमिताभ कथाकार थे।

अमिताभ और जया बच्चन के दो बच्चे हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन। 20 अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी। इनकी एक बेटी है, जिनका नाम आराध्या है। जो अमिताभ के काफी करीब हैं।

अमिताभ और रेखा का सिलसिला

ये तो बात हुई अमिताभ बच्चन और जया की। लेकिन क्या ऐसा हो सकता है जहां अमिताभ बच्चन का जिक्र हो वहां एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का जिक्र न हो। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी और फिर रेखा के साथ नाम जुड़ना, ये बातें कई सालों तक छपी और आज भी चलती आ रही हैं। साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा की नजदिकियां बढ़ने लगीं। इससे पहले साल 1973 में जया संग अमिताभ बच्चन शादी के बंधन में बंध चुके थे। रेखा ने अपने बढ़ते करियर में खूब बोल्ड इंटरव्यू दिए। उस जमाने में एक्ट्रेस बोलने से कतराती थीं। इन्हीं वजहों को अमिताभ और रेखा की दूरी का कारण माना जाता है।

कहा जाता है रेखा और अमिताभ की बढ़ती नजदीकियों से जया रेखा से नाराज हो गईं। जिसके बाद जया ने अमिताभ बच्चन को भी बच्चों और खुद का वास्ता देकर रेखा संग फिल्में करने से साफ मना कर दिया। ये भी कहा जाता है कि जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन से साफ कह दिया था कि अगर वह रेखा संग फिल्में करेंगे तो वह भी फिल्मों में वापसी कर लेंगी। इस तरह रेखा और अमिताभ की कहानी का अंत माना जाता है।