newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan को बॉलीवुड में हुए 52 साल, सोशल मीडिया पर अब तक के किरदारों की दिखाई झलक

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया है। अपने पांच दशक से अधिक के करियर को देखते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी आश्चर्य है कि यह सब कैसे हुआ।

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया है। अपने पांच दशक से अधिक के करियर को देखते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी आश्चर्य है कि यह सब कैसे हुआ। अभिनेता ने सोमवार की तड़के इंस्टाग्राम पर हाइलाइट फिल्मों में अपने लुक का एक कोलाज साझा किया।

amitabh bacchan

कोलाज में प्रदर्शित फिल्मों में उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी, दीवार, जंजीर, अभिमान, कुली, खुदा गवाह, सूर्यवंशम, कभी खुशी कभी गम, बागबान, पा, सरकार और गुलाबो-सिताबो शामिल है।

बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “52 साल, गुडनेस, इस संकलन के लिए ईएफ मूस को धन्यवाद . अभी भी सोच रहा हूं कि यह सब कैसे हुआ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अनुभवी अभिनेता ने जुहू में 25 बेड ऑक्सीजन सुविधा स्थापित करने में मदद के लिए संसाधन दान किए हैं। उन्होंने परोपकारी कार्य के लिए निमार्ता आनंद पंडित के साथ मिलकर काम किया है। बच्चन ने पंडित के प्रोडक्शन ‘चेहरे’ में अभिनय किया है। कोविड के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।