नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक बड़ी ही अजीबोगरीब स्थिति में पड़ गए। हुआ यह कि अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की खामियां गिना रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम की तारीफ करते हुए हाल ही में खुद के द्वारा घोषित संजीवनी योजना को बेहतर बताया। तभी वहां एक शख्स खड़ा हुआ और उसने आरोप लगाया कि दिल्ली के अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो रहा है।
केजरीवाल की पीसी के बीच में खड़ा होकर इस शख्स ने अपनी शर्ट ऊपर की और अपनी बीमारी के बारे में बताया जिस पर पूर्व दिल्ली सीएम ने कहा, मैं आपको इलाज कराऊंगा। केजरीवाल ने मंच से कहा कि इनका नाम और नंबर नोट कर लो। दरअसल दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तमाम लोगों के लिए अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट में 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों की चाभियां आज पीएम मोदी ने लाभार्थियों को सौंपी। इस दौरान पीएम ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बुजुर्गों के 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए जो आयुष्मान योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है उसको दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने लागू नहीं किया है इसलिए दिल्ली के लोग इस योजना से वंचित हैं। मोदी ने ‘आप’ को ‘आपदा’ करार देते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आपदा से मुक्ति चाहते हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्रकार वार्ता के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार कर रहे थे।