newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: लेट आने पर Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, डांट लगाते हुए कहा ‘ये आपका प्रोडक्शन हाउस नहीं है…’

Aryan Khan Case: एनसीबी ने शुक्रवार को अनन्या को दूसरी बार पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया था। लेकिन वो 11 बजे की जगह 2 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थी। जिसके बाद उनसे 4 घंटे की पूछताछ हुई।

मुंबई। आर्यन खान (Aryan Khan) के मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स केस (Drugs Case) में अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) का भी नाम जुड़ गया है। इस केस में एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल की सलाखों के पीछे हैं तो अब एक्ट्रेस अनन्या पांडेय भी एनसीबी (NCB) के रडार पर हैं। शुक्रवार को इस मामले में उनसे लगातार दूसरी बार पूछताछ की गई। लेकिन वो दूसरे दिन भी तय समय से लेट एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। उनका ये रवैया एनसीबी को पसंद नहीं आया और इसके लिए उन्हें फटकारा भी दिया।

ananya panay

दरअसल, अनन्या के लेट आने पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ये तुम्हारा कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने एक्ट्रेस को डपटते हुए कहा- ‘आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में बैठे नहीं हैं। ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।’

एनसीबी ने शुक्रवार को अनन्या को दूसरी बार पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया था। लेकिन वो 11 बजे की जगह 2 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थी। जिसके बाद उनसे 4 घंटे की पूछताछ हुई।

ananya pandey

आज फिर होगी अनन्या से पूछताछ

एनसीबी ने गुरुवार को अनन्या से 2 घंटे पूछताछ की थी। अब अनन्या को एनसीबी ने सोमवार को फिर पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया है। दोनों ही दिन एक्ट्रेस अपने पिता चंकी पांडे के साथ पहुंची थी। खबरों की मानें तो जिस तरह से एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है उस हिसाब से आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।