newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Shyam: प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ टीवी सीरियल ही नहीं फिल्मों में भी दिखा चुके हैं अपना दम

Anupam Shyam: इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियिर’ जिसने 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते उस फिल्म में भी अनुपम श्याम ने अपनी एक्टिंग के रंग बिखेरे थे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्में अनुपम श्याम ने कई फिल्में की हैं जिनमें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ ‘परजानिया’, ‘लज्जा’, ‘नायक’, ‘दुबई रिटर्न्स’, ‘शक्ति : द पावर’ जैसी और भी कई फिल्में शामिल हैं।

नई दिल्ली। फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का रविवार को निधन (Anupam Shyam Passes Away) हो गया है। 63 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है उनके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण ही उनका निधन हुआ। अपने करियर में अनुपम श्याम ओझा ने टीवी सीरियल के साथ ही फिल्मों में भी अभिनय से लोगों का दिल जीता।

Anupam Shyam Passes Away

साल 2009 में स्टार प्लस चैनल पर आने वाले लोकप्रिय सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में अनुपम श्याम ने ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उन्हें खासा लोकप्रिय किया। इस शो का हाल ही में दूसरा सीजन भी आया है। जिसमें भी उन्हें ठाकुर सज्जन सिंह का रोल मिला। प्रतिज्ञा सीरियल के साथ ही उन्होंने तकरीबन 10 से अधिक नाटकों में अलग-अलग किरदार निभाएं।

बात अगर फिल्मों की करें तो उन्होंने शेखर कपूर द्वारा दस्यु संदुरी फूलन देवी पर बनायी गयी 1994 में‌ रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में अपने अभिनय से चर्चा बटोरी। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियिर’ जिसने 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते उस फिल्म में भी अनुपम श्याम ने अपनी एक्टिंग के रंग बिखेरे थे।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्में अनुपम श्याम ने कई फिल्में की हैं जिनमें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ ‘परजानिया’, ‘लज्जा’, ‘नायक’, ‘दुबई रिटर्न्स’, ‘शक्ति : द पावर’ जैसी और भी कई फिल्में शामिल हैं।