newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anurag Kashyap की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म ‘Ghost Stories’ के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज, इस सीन को लेकर हो रहा विवाद

आपको बता दें कि साल 2021 से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सेंसर बोर्ड की कोई पाबंद नहीं थी। लेकिन इस साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट पर नजर रखने के लिए नियम
बनाए गए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी नियम बनाए हैं।

मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ (Ghost Stories) को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये शॉर्ट फिल्म साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शॉर्ट फिल्म को लेकर आपत्ती जताई गई है, जिसमें नए नियमों के तहत इसके एक सीन पर आपत्ती जताई गई हैं।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) के एक सीन पर आपत्ति जताई है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे शोभिता मिसकैरिज के बाद भ्रूण खाती नजर आ रही हैं। शिकायत में कहा गया है कि इस सीन की स्टोरी में कोई जरुरत नहीं थी और अगर मेकर्स इस सीन को एड करना चाहते हैं तो उन्हें उन महिलाओं के लिए चेतावनी देनी चाहिए थी जो मिसकैरिज के दर्द से गुजरी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत को 24 घंटे के अंदर दर्ज करके इसका जल्द से जल्द समाधान करना होगा।

आपको बता दें कि साल 2021 से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सेंसर बोर्ड की कोई पाबंद नहीं थी। लेकिन इस साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट पर नजर रखने के लिए नियम बनाए गए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी नियम बनाए हैं। जिसके तहत ओटीटी से जुड़ी सभी शिकायतों को दूर किया जाएगा। ये नियम नया है, इसे लागू हुए कुछ महीने हुए हैं।