newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एआर रहमान पर इतने करोड़ के टैक्स चोरी करने का लगा आरोप, नोटिस जारी

भारत के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवार्ड विजेता आर रहमान (AR Rahman) के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्स चोरी का आरोप (Tax Evasion Charges) लगया है।

मुंबई। भारत के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवार्ड विजेता आर रहमान (AR Rahman) के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्स चोरी का आरोप (Tax Evasion Charges) लगया है। जिसके बाद इस मामले में आयकर विभाग ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) का दरवाजा खटखटाया है।

ar rehman film 99 songs

रहमान पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही ट्रस्ट ए आर रहमान ट्रस्ट को तीन करोड़ रुपए का अनुदान दिया है, या अनुदान टैक्स से बचने के लिए दिया गया। ऐसे में आयकर विभाग ने ऑस्कर विजेता एआर रहमान के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने गायक को नोटिस भी भेजा है।

ar rehman film 99 songs

आयकर विभाग का आरोप

आयकर विभाग के मुताबिक रहमान ने 3.47 करोड़ रुपये को कथित रूप से अपने नाम के ट्रस्ट में स्थानांतरित किए हैं। साथ ही आयकर विभाग ने वर्ष 2011-12 में रहमान के टैक्स भुगतान में विसंगतियां पाई हैं। विभाग के वकील डीआर सेंथिल कुमार के अनुसार ए आर रहमान को इंग्लैंड स्थित लिब्रा मोबाइल ने एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत साल 2011-12 में में 3.47 करोड़ रुपये दिए थे। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार तीन साल के लिए रहमान को कंपनी के लिए विशेष कॉलर ट्यून बनानी थी।

एआर रहमान ने कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट की इस रकम को उनके ट्रस्ट में सीधे तौर पर देने को कहा था, जबकि नियमों के अनुसार इस राशि को रहमान द्वारा खुद प्राप्त करना था और उस पर टैक्स देने के बाद ही वह उस राशि को अपने ट्रस्ट को दे सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया था।

मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस 

ऐसे में आयकर विभाग की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायधीश पीएस शिवज्ञानम और वी भारती की खंडपीठ ने म्यूजिक कंपोजर रहमान को नोटिस जारी किया है।