newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan: आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई, NCB बुधवार को जारी करेगी जवाब

Aryan Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। मुंबई के सेशन कोर्ट में ये सुनवाई होनी थी। लेकिन मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में बुधवार यानी 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। मुंबई के सेशन कोर्ट में ये सुनवाई होनी थी। लेकिन मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में बुधवार यानी 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि उनके वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर की थी। इसके साथ ही अरबाज मर्चेट के वकील भी आज ही उनकी भी जमानत अर्जी दायर की। उनके वकील की आज ही सुनवाई की मांग है।

13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

एनसीबी ने आर्यन खान की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। साथ ही कोर्ट ने बुधवार तक का समय दिया है। अब बुधवार यानी 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी।

सुनवाई को दौरान एनसीबी ने मांगा समय

कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि मैंने शुक्रवार को ही एनसीबी को सर्व कर दिया था। इस पर एनसीबी ने जवाब दिया कि हमें रिप्लाई देने के लिए समय चाहिए, अभी जांच चल रही है इसलिए सुनवाई दशहरा के बाद रखी जाई।

उधर, एनसीबी ने आर्यन खान की जमानत को रोकने का पूरा प्रयास किा। बता दें कि एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खन्नी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। शनिवार को एनसीबी ने खन्नी के घर और ऑफिस पर 8 घंटे तक की रेड की थी। उधर, खन्नी ने पर्सनल कारणों का हवाला देकर NCB से पेशी में छूट की मांग की है।

रविवार को हुई 20वीं गिरफ्तारी

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने गोरेगांव से विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एनसीबी ने काफी मात्रा में कोकीन बरामद की। ये आरोपी नाइजीरिया का नागरिक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम ओकारो औजामा है। एनसीबी के मुताबिक, ओकारो औजामा इस ड्रग्स केस की अहम कड़ी साबित होगा। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि इस केस में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है।