newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayank Dixit: सलमान खान की ‘युवराज’ के असिस्टेंट डायरेक्टर पर दिल्ली में हमला, गले और सिर पर आई गंभीर चोटें

Mayank Dixit: पुलिस ने मामले में बयान जारी कर बताया है कि 2 जुलाई की रात को कार रिवर्स करने को लेकर मयंक की कुछ लोगों से बहस हुई थी। बहसबाजी बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। शिकायत मिलने के साथ हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाली शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके मयंक दीक्षित पर  जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मयंक पर हमला दिल्ली के लक्ष्मीनगर में हुआ है और उनको बहुत गंभीर चोटें भी आई हैं। मयंक को गले और सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं है उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के लक्ष्मीनगर में उनकी कुछ लोगों से बहस हुई थी और मामला मारपीट में बदल लिया। हालांकि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

MAYANK

2 जुलाई की रात को हुआ हमला

पुलिस ने मामले में बयान जारी कर बताया है कि 2 जुलाई की रात को कार रिवर्स करने को लेकर मयंक की कुछ लोगों से बहस हुई थी। बहसबाजी बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। शिकायत मिलने के साथ हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाली शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। मामले में पीड़ित का बयान भी ले लिया गया है, आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मयंक अस्पताल में है और उनका इलाज चल रहा है।

कई फिल्मों में किया है काम

बता दें कि मयंक की फिल्मों में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में आई सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘टोरबाज’ फिल्म में भी बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम किया था। युवराज फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ को बतौर लीड देखा गया था,जबकि जायद खान और अनिल कपूर भी फिल्म में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं टोरबाज’ में  संजय दत्त को देखा गया था, जिन्होंने फिल्म में एक भारतीय सैनिक का रोल प्ले किया था।