newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Day Against Child labour: Ayushmann Khurrana ने इस मुद्दे पर रखी अपनी बात, बाल श्रम को बताया बच्चों के अधिकारों का हनन

World Day Against Child labour: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) युनिसेफ के वैश्विक अभियान एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन के सेलेब्रिटी एडवोकेट हैं। शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child labour) के अवसर पर उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

ayushmann khurrana film bala

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) युनिसेफ के वैश्विक अभियान एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन के सेलेब्रिटी एडवोकेट हैं। शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child labour) के अवसर पर अभिनेता ने बाल श्रम को पूरी तरह से बच्चों के अधिकारों का हनन बताया।

aayushman khurana

आयुष्मान ने कहा, “बाल श्रम बच्चों के बचपन को लूटता है और यह उनके अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है। कोविड-19 ने बच्चों को अधिक कमजोर बना दिया है, खासकर छोटी-छोटी बच्चियों और विस्थापित बच्चों पर जोखिम ज्यादा है। स्कूलों के बंद होने, घर का माहौल गड़बड़ाने, पेरेंट्स की मौत होने और परिवार में किसी की नौकरी जाने के चलते बच्चों को बाल श्रम के रास्ते जाना पड़ता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

वह आगे कहते हैं, “ऐसा होने से रोकने के लिए हाथ मिलाएं। सबसे गरीब परिवारों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में खुलकर बात करें। इस बात को अहमियत दें कि स्कूल खुलने पर सभी बच्चे निश्चित तौर पर स्कूल जाएं और अगर आप किसी बच्चे को परेशानी में देखते हैं, तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें।”