newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crew Review: कृति और तब्बू पर भारी पड़ा बेबो का ग्लैमर, एंटरटेनमेंट का फुल डोज है Crew, पढ़ें पूरा रिव्यू

Crew Review: तब्बू (Tabbu), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म क्रू (Crew) आज यानी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। जबकि रिया कपूर, एकता कपूर और अनिल कपूर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। तब्बू (Tabbu), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म क्रू (Crew) आज यानी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। जबकि रिया कपूर, एकता कपूर और अनिल कपूर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जैसा मजेदार आपने देखा था फिल्म भी थोड़े सस्पेंस और बहुत सारी कॉमेडी से भरी उतनी ही मजेदार है। तो बिना किसी विलंब के चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के रिव्यू पर।

क्या है फिल्म की कहानी:

”अपनी चोली टाइट से बांध लें ताकि दिल बाहर न गिर जाए” अब दिल का तो पता नहीं लेकिन ये फिल्म देखने के बाद हंस-हंस कर जबान बाहर आने के चांसेस ज्यादा हाई हैं। जी हां, क्रू आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म की कहानी एयरलाइन में काम करने वाली तीन एयर होस्टेस तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है। ये तीनों आपस में बहुत अच्छी सहेलियां हैं। तब्बू इनमें सीनियर एयर होस्टेस है, करीना कपूर ने ऐसी एयर होस्टेस का किरदार निभाया है जिसे हमेशा परफेक्ट दिखना पसंद है जबकि कृति इन तीनों में सबसे छोटी हैं। ये तीनों एक ऐसे एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं जिसका दिवाला निकल चुका है लेकिन इन तीनों को इस बारे में काफी देर से पता चलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TIPS (@tips)

लेकिन इससे पहले इन्हें अपने ही एयरलाइन के ऐसे शख्स के बारे में पता चलता है जो फ्लाइट में सोने की स्मगलिंग करता था। एक दिन प्लेन में उसकी मौत हो जाती है और उसके शरीर से 12 किलो सोना मिलता है। ये तीनों इसे पुलिस के हवाले कर देती हैं लेकिन बाद में खुद इस जाल में फंस जाती है। इन तीनों को पता चलता है कि इस एयरलाइन की आड़ में एक बड़ा स्कैम हो रहा है। अब ये तीनों एक्ट्रेसेस कैसे इस सिचुएशन से बाहर निकलेंगी ? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

कैसी है एक्टिंग?

क्रू की कास्टिंग बेहद कमाल है। तब्बू, करीना और कृति तीनों ने ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ-साथ पर्दे पर शानदार कॉमेडी भी की है। फिल्म के वन लाइनर कमाल हैं। लेकिन ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि करीना कपूर, तब्बू और कृति पर फिल्म में भारी पड़ी हैं। बेबो फिल्म में बाकियों की तुलना थोड़ा ज्यादा लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। सपोर्टिंग कास्ट में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी गजब दिखे हैं। राजेश शर्मा हमेशा की तरह कमाल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TIPS (@tips)

फिल्म का म्यूजिक एल्बम भी कमाल है। बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत शानदार है। फिल्म में 90 के दशक के आइकोनिक गाने ”चोली के पीछे” का रीमेक भी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि ये रीमेक भी सुनने में अच्छा लगता है। रीमेक के नाम पर ओरिजिनल सॉन्ग का नाश नहीं किया गया है। कुल मिलाकर आप इस फिल्म में कहीं बोर नहीं होंगे। फिल्म देखते समय दिमाग पर ज्यादा जोर डाले बिना आप पॉपकॉर्न का आनंद लेते हुए फिल्म का मजा ले सकते हैं। सभी एक्टर्स की ऊर्जा और क्षमता का फिल्म में बखूबी इस्तेमाल किया गया है। ठहाके लगाते हुए फिल्म खत्म हो जाती है। बिंदास जाकर सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखा जा सकता है।