newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Besharam Rang: पठान फिल्म का गाना “बेशरम रंग” सुनकर केआरके का हुआ मूड ख़राब, शाहरुख खान और आमिर खान के लिए ये कहा

Besharam Rang: बेशरम रंग गाना देखने के बाद दर्शकों ने पहले ही बॉयकॉट पठान (Boycott Pathaan) शुरू कर दिया था इसके अलावा कमाल आर खान यानी केआरके ने बेशरम रंग गाना रिलीज़ होने के बाद गाने के बारे में क्या कुछ कहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से बेशरम रंग (Besharam Rang Song) गाना रिलीज़ हो गया है। जो लगातार ट्रोल्स के निशाने पर है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों ही इस गाने और फिल्म में अपना जलवा दिखाने के लिए बरकरार हैं। लेकिन उनका जलवा दर्शकों को सही से दिखा नहीं और दर्शकों ने उनके गाने बेशरम रंग को नकार दिया है। ज्यादातर दर्शकों को बेशरम रंग गाना पसंद नहीं आया है। गाने के लिरिक्स और गाने के दृश्य भी लोगों को पसंद नहीं आए हैं। बेशरम रंग गाने में लिरिक्स भी अच्छे नहीं हैं जिन्हें सुनकर दिल खुश हो जाए। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म का गाना पुरानी कई फिल्मों से चुराया हुआ लग रहा है। यानी की दर्शक जो पहले देख चुके हैं उसी तरह के दृश्य, दोबारा से कलाकारों को बदलकर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। बेशरम रंग गाना देखने के बाद दर्शकों ने पहले ही बॉयकॉट पठान (Boycott Pathaan) शुरू कर दिया था इसके अलावा कमाल आर खान यानी केआरके ने बेशरम रंग गाना रिलीज़ होने के बाद गाने के बारे में क्या कुछ कहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।

केआरके ने आज सुबह ही जब बेशरम रंग गाना रिलीज़ किया गया तब ट्वीट करके लिखा,“अभी मैंने बेशरम रंग सांग देखा, मूड खराब हो गया देखकर। ये गाना ये साबित करता है कि पठान एक फ्लॉप फिल्म है। मेरा रिव्यू जल्दी ही आएगा। इसके बाद केआरके ने और ट्वीट किया और लिखा,”मैं ये नहीं समझ पाया, दीपिका पादुकोण ने बेशरम रंग गाने में बिकनी क्यों पहना है, जबकि वो बिकनी में बुरी लग रही हैं। मैं इस गाने को पसंद करता अगर दीपिका पादुकोण ने इस गाने में सलवार कमीज पहना होता या फिर कोई फुल ड्रेस पहली होती। और शाहरुख खान फेक प्लास्टिक सिक्स पैक नहीं शो कर रहे हैं।” इससे पहले भी केआरके ने ये कहा था कि पठान फिल्म को फ्लॉप होने से कोई रोक नहीं सकता है।

उपरोक्त टिप्पणी केआरके की है उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। गाने पर टिप्पणी करने से पहले ही केआरके ने और भी ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा है,”कमाल के मुस्लिम हैं ये लोग जो अपनी फिल्म चलाने के लिए और एक्टर बने रहने के लिए घर वापसी कर रहे हैं। दिलीप कुमार साहब की तरफ एक का नाम होगा अमर कुमार और दूसरे का नाम होगा शंकर कुमार। इससे पहले केआरके ने ट्वीट किया था और लिखा था। बढ़िया खबर, शाहरुख खान ने वैष्णो देवी मंदिर जाकर माथा टेंका। पूजा करके अपनी फिल्म पठान की सफलता के लिए मन्नत मांगी। ये साबित करता है कि मोदी जी हैं तो मुमकिन हैं।

केआरके जो लगातार बॉलीवुड और बॉलीवुडवालों पर हावी रहते हैं। एक बार उन्होंने फिर से शाहरुख के वैष्णो देवी मंदिर जाने और उनके गाने बेशरम रंग को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने बेशरम रंग सांग को बिल्कुल बेकार बताया है और आमिर खान और शाहरुख दोनों का हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार पूजा करने पर भी टिप्पणी की है और बताया है कि ये सब सिर्फ इसलिए है क्योंकि फिल्म रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के फ्लॉप होने के डर से शाहरुख मंदिर गए हैं और करियर के फ्लॉप होने के डर से आमिर खान पूजा कर रहे हैं।