newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: विवादों के बीच फंसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स का बड़ा फैसला, बदले जाएंगे डायलॉग्स

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष पर विवादों के बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष पर विवादों के बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां फिल्म के डायलॉग राईटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदला जाएगा। जी हां, आदिपुरुष को लेकर देश भर में इतना बवाल मचने के बाद अब इसके राईटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया है कि ‘सही हो या गलत समय के अनुसार बदल जाता है। आदिपुरुष में मैंने 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद लिखे हैं। लेकिन मेरी पांच पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुई हैं। उसको लेकर मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने ये निर्णय लिया है कि उन संवादों को संशोधित किया जाएगा। ये सारे संवाद इसी सप्ताह फिल्म में शामिल किए जाएंगे।’

खुद की पीठ थपथपाते नजर आए मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अपने द्वारा लिखे गये संवादों को बदलने की जानकारी तो दे दी। लेकिन इसके साथ ही ट्वीट में मनोज मुंतशिर खुद ही खुद की पीठ थपथपाते नजर आए। मुंतशिर ने लिखा- ‘फिल्म में वो सैंकड़ों पंक्तियां जहां मैंने श्रीराम का यशगान किया है। मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया है। उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी चाहिए थी, जो पता नहीं क्यों नहीं मिली।’ आगे मनोज मुंतशिर ने ट्रोल करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा- ‘मेरे भाइयों अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई। वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर मां को अपनी मां मानते थे। हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया।’

आपको बता दें कि रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष लगातार विवादों में है। फिल्म के डायलॉग्स में फुहर भाषा का इस्तेमाल करने के लिए फिल्म के मेकर्स और डायलॉग राईटर मनोज मुंतशिर को लगतार ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में संस्कृति से छेड़छाड़ और हिन्दू भावनाओं को आहत करने के कारण इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार उठ रही है।