नई दिल्ली। आदिपुरुष टीज़र (Adipurush Teaser) का काफी लम्बे समय से इंतज़ार चल रहा था। लोग इंतज़ार कर रहे थे आदिपुरुष (#Adipurush) नाम की बड़ी फिल्म आने वाली है। जिसमें बाहुबली (Bahubali) वाले प्रभास (#Prabhas) काम करने वाले हैं। इसलिए लोगों ने इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं। लेकिन अब दर्शकों की सभी उम्मीदों पर पानी सा फिर गया। दर्शकों ने आदिपुरुष के किरदार को पूरी तरह से नकार दिया। इसके अलावा सिर्फ टीज़र मात्र से ही दर्शकों ने फिल्म को भी नकार दिया है। जहां आजकल बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र (Boycott Brahmastra) और बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा (Boycott Laal Singh Chaddha) चलता था वहीं अब बॉयकॉट आदिपुरुष (#BoycottAdipurush) चलने लगा है। टीज़र आने के बाद आदिपुरुष फिल्म की चर्चा चारों तरफ है। आज से करीब 3 महीने बाद आने वाली फिल्म अभी से चर्चा में बन गई है और आने वाले दिनों में ये चर्चा में बनी रहने वाली है। इस फिल्म ने जहां नकारात्मक पब्लिसिटी पाई है वहीं इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
आदिपुरुष फिल्म के टीज़र को अयोध्या (Ayodhya) में लांच किया गया था। इस टीज़र को लांच करने के लिए काफी बड़ी तैयारियां की गईं। सबसे पहले मंदिरों में जाकर पूजा वगैरह की गई। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे सेट बनाया गया जहां पर फिल्म के टीज़र को भव्य तरीके से लांच किया गया। जिस दिन टीज़र को लांच किया गया सुबह से ये खबरें शुरू हो गईं। सुबह से कई प्रकार की खबरें आती गईं और इस टीज़र ने लोगों के दिलों में इतनी उत्सुकता जगा दी। ऐसा बताया गया कि टीज़र को शाम को रिलीज़ किया जाएगा।
रिलीज़ के बाद सेट किया एक बड़ा रिकॉर्ड
सभी ने यूट्यूब (Youtube) पर नज़रे लगाई रखीं। जैसे ही टीज़र रिलीज़ हुआ मात्र आधे घंटे के अंदर ही टीज़र को करीब 20 लाख लोगों से अधिक लोगों ने देख लिया। लोगों की संख्या बढ़ती गयीं और रिकॉर्ड बनता गया। अब तक 75 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस टीज़र को देखा है। इसके अलावा 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने टीज़र को पसंद किया है। अगर बात करें तो इस टीज़र को करीब 100 मिलियन के आसपास लोगों ने अलग अलग प्लेटफार्म पर देख लिया है। इस टीज़र ने रिलीज़ के बाद ही सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीज़र का रिकॉर्ड सेट कर दिया है। बहुत कम टीज़र इस तरह की उड़ान को छु पाते हैं। जहां इस टीज़र ने रिलीज़ के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड सेट किया है वहीं लोग इस टीज़र से निराश भी हैं।
आपको बता दें टीज़र देखने के बाद लोगों की उत्सुकता पर ग्रहण सा लग गया और उनकी ख़ुशी मायूसी में तब्दील हो गई। किसी को इस फिल्म के वीएफएक्स (Vfx) अच्छे नहीं लगे तो किसी को फिल्म के किरदार पसंद नहीं आए। फिर कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें इस फिल्म में इस्लामीकरण का प्रभाव दिखा। कुछ लोगों का मानना है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का किरदार रावण नहीं बल्कि खिलजी (Khilji), बाबर (Babur) और तैमूर (Taimur) से मिलता- जुलता लग रहा है जिसके बाद फिल्म आदिपुरुष का भी बहिष्कार होना शुरू हो गया है। अब आदिपुरुष बहिष्कार के निशाने पर है। हालांकि कुछ लोग अभी भी ट्रेलर (Adipurush Trailer) और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा व्यूवर बटोरकर रिकॉर्ड सेट करने वाली फिल्म आदिपुरुष भी बॉयकॉट (Boycott Adipurush) के निशाने पर है। ऐसे में संभावना है कि 2023 की शुरुआत में ही एक बड़ी फिल्म फ्लॉप हो सकती है।
हालांकि ये फिल्म हिन्दुओं के आराध्य देव श्रीराम पर केंद्रित है लेकिन फिर भी फिल्म का बहिष्कार हो रहा है। ऐसे में अगर ऐसा होता रहा तो ये फिल्म बड़ी फ्लॉप हो जाएगी फिर शायद ही कोई ऐसी संस्कृति और धर्म से जुड़ी हुई फिल्म बनाएगा क्योंकि बिना फिल्म देखे और मात्र टीज़र के देखने से फिल्म का बहिष्कार शुरू हो गया है।