newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी विदेश जाने की अनुमति लेकिन रखी एक शर्त

Sushant Singh Rajput Case:कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए रिया को पासपोर्ट केवल 5 जून तक देने का आदेश दिया है। 6 जून को एक्ट्रेस को पासपोर्ट को पासपोर्ट जाँच अधिकारी को वापस सौंपना होगा।  बता दें कि IIFA अवार्ड 2 जून से शुरू होकर 8 जून तक चलने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स शिरकत करने वाले हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में एक्टर रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एक्ट्रेस पर से कुछ पाबंदियों को हटा दिया है। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए रिया को विदेश जाने की अनुमति दे दी है साथ ही उनका पासपोर्ट वापस करने का आदेश भी दिया है। एक्ट्रेस को ये राहत मुंबई के सेशन कोर्ट से मिली है। बता दें कि रिया के वकील ने कोर्ट में याचिका डाली थी कि IIFA अवार्ड के लिए उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी जाए। अब कोर्ट ने कोर्ट ने अर्जी को मान्य करते हुए रिया को उसका पासपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

रिया को मिली कोर्ट की तरफ से राहत

कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए रिया को पासपोर्ट केवल 5 जून तक देने का आदेश दिया है। 6 जून को एक्ट्रेस को पासपोर्ट को पासपोर्ट जाँच अधिकारी को वापस सौंपना होगा।  बता दें कि IIFA अवार्ड 2 जून से शुरू होकर 8 जून तक चलने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स शिरकत करने वाले हैं। इस बार IIFA अवार्ड का आयोजन आबू धाबी में होना है। बता दें कि रिया को NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और इसी वजह से उसका पासपोर्ट भी जमा किया गया था। मामले में रिया काफी समय तक जेल भी रहकर आईं थी।

साल 2020 में दर्ज हुआ था केस

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती पर साल 2020 में केस दर्ज हुआ था। केस NCB ने ड्रग्स मामले में दर्ज किया था। जिसके लिए उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। पूछताछ के बाद एक्ट्रेस को 8 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस को लगभग 1 महीना जेल में रहना पड़ा था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस जमानत पर बाहर आ गई थी। जिसके बाद काफी समय तक एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर रही थीं।