newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blackbuck Poach: कांकाणी हिरण मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

बता दें कि ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान ने जोधपुर के पास कांकणी गांव स्थित भगोड़ा की ढाणी में कथित तौर पर दो काले हिरणों का शिकार किया था। इस मामले में एक्ट्रेस तब्बू, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर का नाम भी सामने आया था लेकिन इन तीनों ही स्टार्स को क्लीन चिट मिल गई थी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए राहत भरी खबर है।राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए  1998 के काला हिरण शिकार मामले में स्थानांतरण याचिका को मंजूर कर दिया है। अब सलमान खान से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एक ही उच्च न्यायालय में होगी। बता दें कि सलमान खान की तरफ से केस को ट्रांसफर करने की याचिका डाली गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 1998 के काला हिरण शिकार मामला के सुनवाई पिछले काफी सालों से की जा रही थी। बिश्नोई समाज की तरफ से सलमान खान के विरोध शिकायत दर्ज कराई गई थी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान ने जोधपुर के पास कांकणी गांव स्थित भगोड़ा की ढाणी में कथित तौर पर दो काले हिरणों का शिकार किया था। इस मामले में एक्ट्रेस तब्बू, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर का नाम भी सामने आया था लेकिन इन तीनों ही स्टार्स को क्लीन चिट मिल गई थी। मामले के सामने आने के बाद एक्टर पर   भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत केस दर्ज किए गए थे।

 5 साल की सजा भी सुनाई गई थी

सलमान के अलावा दिनेश गवर और दुष्यंत सिंह पर भी कथित रूप से अवैध शिकार के समय अभिनेताओं के साथ होने का आरोप लगाया गया था।इसी मामले में सलमान खान को साल 2007 में राजस्थान उच्च न्यायालय ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि एक हफ्ते बाद ही एक्टर जेल से बाहर आ गए थे। फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर हैं। जिसके बाद साल 2012 में नए सिरे से जांच शुरू करने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की एक पीठ द्वारा आरोपों को अंतिम रूप दिया गया था।