newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के काका की बर्थ एनिवर्सरी आज, जब अपनी एक्स को चिढ़ाने के लिए उसी के घर के आगे से निकाली थी अपनी बारात

Happy Birthday Rajesh Khanna: यह बॉलीवुड के शानदार एक्टरों में से एक थे, राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनका भारतीय सिनेमा में योगदान आज भी याद रखा गया हैं। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ राजनीति में भी प्रवेश किया। एक्टर दिल्ली लोक सभा सीट से पांच साल तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे।

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के काका कहे जाने वाले राजेश खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इनके समय एक कहावत काफी फेमस थी वो ये थी कि ऊपर आका और नीचे काका। राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के जाने-पहचाने नाम हैं, इन्होंने बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था। यह बॉलीवुड के शानदार एक्टरों में से एक थे, राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनका भारतीय सिनेमा में योगदान आज भी याद रखा गया हैं। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ राजनीति में भी प्रवेश किया। एक्टर दिल्ली लोक सभा सीट से पांच साल तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे। इसके बाद एक्टर ने राजनीति से सन्यास ले लिया। आइए एक्टर के जन्मदिन पर इनसे जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं-

एक्स के घर के आगे से बारात निकाली

राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना हैं, इन्होंने अपने अंकल के कहने पर अपना नाम बदला था। एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की। हालांकि, डिंपल से शादी करने के पहले एक लड़की से इन्हें प्यार हुआ था। लेकिन कुछ कारणों से दोनों के बीच काफी अनबन हुई जिसके कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई। दरअसल, राजेश खन्ना को अंजू महेंद्रू से प्यार हुआ था लेकिन जब इनकी शादी नहीं हुई तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी करने का फैसला किया, लेकिन जब एक्टर की बारात जा रही थी उस दौरान एक वाक्या हुआ जो कि काफी चर्चा का विषय बना। दरअसल, राजेश अपनी अपनी एक्स अंजू के घर के आगे से अपनी बारात को लेकर गए थे और उन्हें चिढ़ाने के लिए इन्होंने अभिनेत्री के घर के आगे आधे घंटे तक डांस भी किया। यह बात काफी चर्चा का विषय बनी थी।

एक्टर का वर्कफ्रंट

वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने साल 1971 में आनंद नाम की फिल्म में काम किया। इसके बाद आराधना, हाथी मेरे साथी, अवतार, स्वर्ग, रोटी, रास्ते, कटी पतंग, दुश्मन, अमर प्रेम, दाग, सौतन जैसी शानदार फिल्में की हैं। एक्टर पहले ऐसे सुपर स्टार हैं जिनकी लगातार 15 फिल्में हिट रही हैं।