newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: बुरे फंसे पठान, हर तरफ से उठी आवाज़ भगवा रंग को नहीं होने देंगे बदनाम, पठान फिल्म का होगा बहिष्कार

Boycott Pathaan: आप सब जानते हैं कल से पठान फिल्म के बेशरम रंग और और भगवा रंग को लेकर कल से विवाद गरमाया हुआ है। अब इस पर कई बड़ी शख्सियत ने आपत्ति दर्ज़ कराई है। ऐसे में पठान फिल्म का बॉयकॉट और भी तेज़ होने वाला है। स्वामी चक्रपाणि से लेकर सांसद मनोज तिवारी और हिन्दू महासभा सभी ने फिल्म को लेकर और बेशरम रंग गाने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई है। आगे हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। पठान फिल्म (Pathaan Movie) को लेकर विवाद बढ़ा हुआ पहले ही था और अब ये फिल्म चारों तरफ संकट में घिर गई है। पहले ट्विटर पर चलने वाली आवाज़ ने अब बड़ा मंच अख्तियार कर लिया है और टीवी चैनलों पर फिल्म को बहिष्कार को लेकर मांग उठ गई है। पठान फिल्म का बॉयकॉट (Boycott Pathaan) कल से जारी है। जब से इस फिल्म के बेशरम रंग गाना (Besharam Rang) रिलीज़ किया गया। तब से लोग इस गाने पर आवाज़ उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पठान फिल्म का ये गाना भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश है। आप सब जानते हैं कल से पठान फिल्म के बेशरम रंग और और भगवा रंग को लेकर कल से विवाद गरमाया हुआ है। अब इस पर कई बड़ी शख्सियत ने आपत्ति दर्ज़ कराई है। ऐसे में पठान फिल्म का बॉयकॉट और भी तेज़ होने वाला है। स्वामी चक्रपाणि से लेकर सांसद मनोज तिवारी और हिन्दू महासभा सभी ने फिल्म को लेकर और बेशरम रंग गाने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई है। आगे हम इसी बारे में बात करेंगे।

कल ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान फिल्म को लेकर आ गया था। उन्होंने कहा, बेशरम रंग गाना जिस तरह से आपत्तिजनक रूप से अपने कंटेंट को पर प्रस्तुत कर रहा है, उससे उन्हें आपत्ति है और अगर फिल्म के दृश्यों को बदला नहीं गया तो उनकी फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज़ किया जाए या नहीं, ये विषय भी विचारणीय होगा। कल नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद अब सांसद मनोज तिवारी का बयान भी आ गया है और उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ न हो। इसके अलावा स्वामी चक्रपाणि ने भी बेशरम रंग गाने में दिखाए गए दृश्यों को आपत्तिजनक बताया है और उनका कहना है कि बेशरम रंग गाने के माध्यम से भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

स्वामी चक्रपाणि ने फिल्म को बॉयकॉट करने का एलान किया है। इसके अलावा उनका कहना है कि भगवा रंग का अपमान वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिन्दू महासभा ने भी फिल्म के गाने को अश्लील बताया है और उनका कहना है कि इस तरह से भगवा का अपमान वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान के बाद पठान फिल्म को लेकर चली कंट्रोवर्सी अब एक नई चिंगारी पकड़ने वाली है और अगर ऐसे ही इस फिल्म का विरोध हुआ और सनातनी लोगों ने फिल्म का जमकर विरोध किया तो शाहरुख खान की ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हो सकती है।

अब अपनी फिल्म पठान के गाने को लेकर शाहरुख खान चारों तरफ से घिर गए हैं। कल तक जो शाहरुख खान सोचते थे कि वो अपनी फिल्म के चार्टबस्टर गाना रिलीज़ करके फिल्म को बड़ी हिट बनाने में सफल हो सकते हैं। वहीं उनकी ये चाल उन्हीं पर उलटी पड़ती दिख रही है और उनके उस गाने के कारण ही फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। अब पठान फिल्म का बहिष्कार पूरी तरह से जारी है ऐसे में शाहरुख खान की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिख रही हैं। लेकिन वहीं शाहरुख खान भी  फिल्म को हिट कराने की कोशिश में पूरी तरह से लगे हुए हैं।