newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: शाहरुख खान के “पाकिस्तान प्रेम” और दीपिका पादुकोण के “जेएनयू प्रेम” की वजह से हो रहा है बॉयकॉट पठान

Boycott Pathaan: आमिर खान के बारे में जो भी कहा जाता था वो सिर्फ अब मुहावरा बनकर ही रह गया है। जिस तरह से शाहरुख खान का विरोध हो रहा है ऐसा लगता है आने वाले समय में शाहरुख खान का भविष्य भी डूबने वाला है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के बॉयकॉट की असल वजह क्या है ? यहां हम जानने का प्रयास करते हैं।

नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी इसका तो अभी कोई अंदाज़ा लगाया नहीं जा सकता है लेकिन बॉयकॉट की वजह से उनकी फिल्म को फ़र्क़ जरूर पड़ने वाला है। जैसे भूतकाल में रिलीज़ हुई तमाम फिल्मों पर बॉयकॉट का असर हुआ है। बॉयकॉट का सबसे बड़ा असर तो तब सामने आया जब आमिर खान जैसे कलाकार की फिल्म फ्लॉप ही नहीं बल्कि सुपर फ्लॉप हो गई थी। आमिर खान जिसके बारे में कहा जाता था कि वो साल या दो साल में एक फिल्म लाते हैं लेकिन कई करोड़ का व्यापार करके जाते हैं। आमिर खान के बारे में जो भी कहा जाता था वो सिर्फ अब मुहावरा बनकर ही रह गया है। जिस तरह से शाहरुख खान का विरोध हो रहा है ऐसा लगता है आने वाले समय में शाहरुख खान का भविष्य भी डूबने वाला है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के बॉयकॉट की असल वजह क्या है ? यहां हम जानने का प्रयास करते हैं।

बीते दिनों में शाहरुख खान की फिल्म का विरोध खूब हुआ है। कई शहर में उनके पोस्टर जलाए गए हैं। वहीं कई संतों ने फिल्म को बहिष्कार करने की अपील की है। ऐसे भी संत हैं जिनका कहना है क्योंकि शाहरुख खान ने भगवा का मजाक बनाया है ऐसे में इनकी फिल्म पठान को सिनेमाघर में लगना नहीं चाहिए और अगर इनकी फिल्म सिनेमाघर में लगती है तो उसे आग लगा देनी चाहिए (हिंसात्मक बयानों से NewsroomPost सहमति नहीं रखता है )। बेशरम रंग गाने में प्रयोग भगवा रंग के कारण ही सिर्फ शाहरुख खान का विरोध नहीं हो रहा है बल्कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के बॉयकॉट के अन्य कारण भी हैं।

शाहरुख खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्रेम साफ़ नज़र आ रहा है। आज के समय में कोई भी राष्ट्रवादी इंसान ऐसा नहीं होगा जो ये कहे कि जब पाकिस्तान जीतता है तब वो खुश होता है। लेकिन शाहरुख खान भारत देश में रहने, कमाने और खाने वाले वो इंसान हैं जो पाकिस्तान की जीत पर खुश होते हैं और बताते हैं कि वो भी पठान हैं।

जी हां शाहरुख खान का एक पिछले वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि उनके पिता पाकिस्तान से हैं और शाहरुख खान भी पठान हैं। शाहरुख ने आगे कहा जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है वालिद की साइड जीत गई। आगे वो कहते हैं कि मेरे वालिद का इंतकाल जल्दी हो गया नहीं मैं सोच रहा था कि वो अंग्रेजी लड़कियों से भी शादी कर लेते।

शाहरुख खान के इस बयान में शाहरुख की सोच साफ़ नज़र आती है। वो खाते भारत का हैं लेकिन गुण पाकिस्तान के गा रहे हैं। वो पाकिस्तान के जीतने पर खुश हो रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण जेएनयू में जाकर टुकड़े टुकड़े गैंग का सहारा भी बनी थीं। ऐसे में लोगों के पास दीपिका से नाराज़ होने की की वाजिब वजह है। किसी भी एक्टर को राजनीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन इन दोनों ही कलाकारों ने राजनीति की आग पर अपनी रोटियां सेंकी हैं।

ऐसे में आज लोग पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है वैसे भी पठान फिल्म में अश्लीलता की हद पार कर दी है और गाने में भगवा रंग पहनकर उसे बेशरम रंग कहना पठान फिल्म को बॉयकॉट करने की बड़ी वजह बन गया है। ऐसे में पठान फिल्म का हश्र आने वाले समय में बहुत बुरा हो सकता है और अगर बहुत बुरा होता है तो फिर शाहरुख खान और उनकी 2023 में आने वाली अन्य फिल्म को भी बॉयकॉट का ग्रहण लग सकता है।