newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र ने पहुंचाई हिंदुओं की आस्था को ठेस, सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल,यूजर ने लगाई PM मोदी से गुहार

Brahmastra: फिल्म देवता के अस्त्र ब्रह्मास्त्र पर आधारित है और फिल्म में रणबीर कपूर एक अग्नि अस्त्र बने हैं। फिल्म में उनका नाम शिवा है। जो इस बात को नहीं जानते कि वो खुद एक अग्नि अस्त्र हैं। इस बात का अहसास उन्हें काफी देर में होता है।

नई दिल्ली। फैंस का इंतजार खत्म…।अयान मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज चुका है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।फैंस  ट्रेलर को अच्छा खासा रिस्पांस दे रहे हैं। फिल्म में वायु..जल और अग्नि से बने ‘ब्रह्मास्त्र की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म देवता के अस्त्र ब्रह्मास्त्र पर आधारित है और फिल्म में रणबीर कपूर एक अग्नि अस्त्र बने हैं। फिल्म में उनका नाम शिवा है। जो इस बात को नहीं जानते कि वो खुद एक अग्नि अस्त्र है। इस बात का अहसास उन्हें काफी देर में होता है। इस जर्नी में शिवा को कई खतरनाक किरदार मिलते हैं। फिल्म की कहानी फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रही हैं। लोग इसे मार्वल सीरीज से कंपेयर कर रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सीन को लेकर बवाल हो गया है।

एक सीन से हो रही यूजर्स को आपत्ति

दरअसल फैंस को फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति हो रही है जिसमें वो जूते पहनकर मंदिर में जा रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर उसके स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं और इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स शिकायत कर  रहे हैं कि कैसे जूते पहनकर हम या कोई और  मंदिर के अंदर जा सकता है। ये बात सहने योग्य नहीं है। यूजर्स का कहना है कि ऐसा करना हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने जैसा हैं। यूजर्स इस सीन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।


पीएम मोदी से लगाई गुहार

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सीन काफी अच्छा है लेकिन फिल्म का लीड रोल जूते पहनकर मंदिर की घंटी क्यों बजा रहा है? एक यूजर ने तो सीधा पीएम मोदी और अमित शाह से शिकायत कर दी कि उसपर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई हो। यूजर ने लिखा- आदरणीय @BJP4India @AmitShah @myogiadityanath यह बॉलीवुड फिल्म नाम है क्योंकि #ब्रह्मास्त्र हमारी भावनाओं को आहत कर रहा है जैसा कि आप नीचे की तस्वीरों में देख सकते हैं, #रणबीर कपूर जूते के साथ मंदिर में है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। आपसे अनुरोध है कि कृपया जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें।