newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Isha Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लाडली ईशा पहुंची भारत, भव्य तरह से हुआ स्वागत

Isha Ambani: इस दौरान बच्चों के नाना और नानी ने अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन का भव्य तरह से स्वागत किया इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आए। अंबानी परिवार ने बेटी के स्वागत में आलीशान वेलकम किया हैं। मुकेश अबानी खुद अपनी लाडली ईशा को एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे।

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमिर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी। शादी की तीन साल बाद ईशा और आनंद माता-पिता बने हैं। ईशा ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। अब ईशा अंबानी अपने दोनों बच्चों के साथ भारत वापस लौटी हैं। इस दौरान बच्चों के नाना और नानी ने अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन का भव्य तरह से स्वागत किया इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आए। अंबानी परिवार ने बेटी के स्वागत में आलीशान वेलकम किया हैं। मुकेश अबानी खुद अपनी लाडली ईशा को एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे। इस वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

ईशा अंबानी पहुंची अपने घर

ईशा अंबानी के लिए पिता मुकेश अंबानी और माता नीता अंबानी ने काफी जोरदार स्वागत किया। ईशा और उनके जुड़वा बच्चों के लिए पूजा भी रखी गई हैं। मां बनने के बाद ईशा पहली बार अपने घर आई हैं। ईशा अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के पंडितों को न्योता दिया गया हैं जो इनके लिए हुए पूजा के आयोजन में भाग लेंगे। खबरों के मुताबिक, अंबानी परिवार बेटी और दोनों ग्रैंड चिल्ड्रेन के नाम पर 300 किलो सोना भी दान करेंगे।

8 नैनी यूएसए से भारत आई

वहीं अगर पूजा के मैन्यू की बात करें तो इस खाने का मैन्यू भी सादा नहीं हैं बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने से खाना पकाने के लिए अलग-अलग केटर्स बुलाए जाएंगे इसके साथ ही भारत के बड़े-बड़े मंदिरों से आया प्रसाद अंबानी परिवार अपने घर में परोसेगा। ईशा और उनके बच्चे कतर के फ्लाइट से आए हैं। यह फ्लाइट कतर के लीडर और अंबानी के दोस्त ने भेजी थी। ईशा के बच्चों के लिए 8 ट्रेन की हुई नैनी यूएसए से भारत भेजी गई हैं।