newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस: इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल हुआ स्थगित

दुनियाभर में कोरोनावायरस के भयंकर प्रकोप को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के 73वें संस्करण को टाल दिया गया है। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, महोत्सव के आयोजकों ने गुरुवार को एक बयान में इसके स्थगित होने के खबर की पुष्टि की है।

पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस के भयंकर प्रकोप को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के 73वें संस्करण को टाल दिया गया है। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, महोत्सव के आयोजकों ने गुरुवार को एक बयान में इसके स्थगित होने के खबर की पुष्टि की है। इसे मई में आयोजित किया जाना था।

cannes

इस बयान में कहा गया, “वैश्विक स्वास्थ्य संकट की इस घड़ी में हमारे विचार कोविड-19 के पीड़ितों के साथ हैं और हम उन सभी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं, जो इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं।”

cannes

इस बयान में आगे कहा गया, “आज हमने यह निर्णय लिया है : कान्स फिल्म महोत्सव को निर्धारित दिनांक (12 मई से 23 मई तक) पर आयोजित नहीं किया जा सकेगा। इसे जुलाई में दोबारा आयोजित करने की बात पर विचार किया जा रहा है।”

Coronavirus

कोरोनावायरस के इस प्रकोप के बीच 8 मार्च को फ्रांस की सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 1,000 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक सम्मेलन पर प्रतिबंध लगा दिया है।