newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुराग की उम्मीद में सीबीआई, सुशांत के घर पहुंच पूछताछ जारी, रिया से भी हो सकती है पूछताछ

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में सीबीआई (CBI) की टीम आगे की जांच के लिए रविवार को फिर एक्टर के बांद्रा वाले घर पर पहुंच गई है। सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज भी हैं।

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में सीबीआई (CBI) की टीम आगे की जांच के लिए रविवार को फिर एक्टर के बांद्रा वाले घर पर पहुंच गई है। सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज भी हैं। इन लोगों से टीम फिर से पूछताछ कर रही है। तीनों से दोबारा पूछताछ इसलिए की जा रही है क्योंकि जांच एजेंसी को तीनों के बयानों में विरोधाभास दिख रहा है।

cbi at sushant home

उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में सीबीआई के हाथ कोई बड़ा सुराग लग सकता है। सिद्धार्थ पिठानी से खासकर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि वो सुशांत और रिया को कैसे जानता था और 8 जून को जब रिया गई थीं तो इसकी वजह क्या थी। सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी और नीरज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।

sushant rhea kk singh

वहीं, सीबीआई की टीम किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती के घर पर पूछताछ के लिए पहुंच सकती है। पिछले दो दिनों में जिस तरह से सीबीआई ने सुशांत के कुक और दोस्तों से पूछताछ की है उससे साफ है कि वो रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने से पहले उनसे जुड़े तमाम सबूतों को जुटा लेना चाहती है। इन सबके बयानों के बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ कर सकती है। सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड और केस में सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती को सीबीआई आज समन कर सकती है, जिसके बाद उनका बयान दर्ज किया जा सकता है।

sushant rhea

पोस्टमॉर्टेम से 12 से 15 घंटे पहले मौत हुई थी सुशांत की मौत

इसके अलावा ताजा जानकारी के मुताबिक, सुशांत केस में फॉरेंसिक रिपोर्ट पर बड़ी खबर ये है कि सुशांत के गले के कपड़े से फाइबर मिलता है। 200 किलो ग्राम का वजन ले सकता है कपड़ा। वहीं बता दें कि पोस्टमॉर्टेम से 12 से 15 घंटे पहले मौत हुई थी। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में पहले मौत का समय नहीं था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने डॉक्टर से दोबारा मौत का समय पूछा था।