newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Animal: Animal में नहीं दिखेंगे क्लोज लिप-लॉक सीन्स से लेकर डबल मीनिंग डायलॉग, सेंसर बोर्ड की कैंची ने कुतर डाले मेकर्स के अरमान

Animal: रणबीर की फिल्म एनिमल को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ए सर्टिफिकेट दिया है, फिर भी फिल्म से काफी सीन्स और डायलॉग्स पर कैंची चलाई गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ों को वस्त्र से बदला गया है। ब्लैक पर बैन लगाया गया है लेकिन ये किस संदर्भ में लगाया गया है..ये साफ नहीं है।

नई दिल्ली। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में एनिमल की दहाड़ देखने को मिलने वाली है। रणबीर कपूर अपने फैंस को ताजा तरीन तोहफा देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी दमदार फिल्म एनिमल उनकी बाकी फिल्मों से काफी हटके हैं। हालांकि फैंस को झटका भी लग सकता है क्योंकि रिलीज से पहले फिल्म में कई बदलाव किए हैं। फिल्म के डायलॉग से लेकर कुछ सीन्स को फिल्म से हटा दिया गया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि फिल्म में भयंकर एक्शन से लेकर क्लोज  रोमांस तक दिखाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि डबल मीनिंग डायलॉग और किन सीन्स को हटाया गया है।

डायलॉग में किए मेजर बदलाव

रणबीर की फिल्म एनिमल को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ए सर्टिफिकेट दिया है, फिर भी फिल्म से काफी सीन्स और डायलॉग्स पर कैंची चलाई गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ों को वस्त्र से बदला गया है। ब्लैक पर बैन लगाया गया है लेकिन ये किस संदर्भ में लगाया गया है..ये साफ नहीं है।

इसके अलावा डायलॉग में ‘कभी नहीं’ और ‘क्या बोल रहे हो आप’, महीने में चार बार पैड,नाटक जैसे डायलॉग में बदलाव किया है, जिसकी जगह “जहां भी वे होते हैं” का सुझाव दिया गया है।

क्लोज लिप-लॉक सीन्स पर चली कैंची

ये बात को सभी जानते हैं कि फिल्म में रणबीर और रश्मिका के काफी क्लोज और इंटेंस सीन्स हैं। कुछ क्लोज रोमांटिक किसिंग सीन्स को हटा दिया गया है। बता दें कि फिल्म में यूके में 18 प्लस की रेटिंग मिली है क्योंकि फिल्म में हिंसा, पशु हिंसा, यौन हिंसा, गालियां, अभद्र भाषा और हिंसक लड़ाई के सीन्स की भरमार है। कुल मिलाकर फिल्म में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी और सिनेमाघरों में फिल्म को टक्कर देने के लिए विक्की कौशल अपनी सैम बहादुर को लेकर आ रहे हैं। एडवांस बुकिंग के मामले में एनिमल सैम बहादुर से काफी आगे चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती हैं…।