newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कनिका कपूर मामला : सीएमओ ने बिना जांच कराये दर्ज की गलत एफआईआर

कनिका कपूर मामले बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोनोवायरस महामारी बीमारी होने के बाद पहले कनिका कपूर ने छुपाया इसके बाद लापरवाह सीएमओ ने बिना जांच करा दी ग़लत तथ्यों पर एफआईआर कर दी।

नई दिल्ली। कनिका कपूर मामले बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोनोवायरस महामारी बीमारी होने के बाद पहले कनिका कपूर ने छुपाया इसके बाद लापरवाह सीएमओ ने बिना जांच करा दी ग़लत तथ्यों पर एफआईआर कर दी।

kanika kapoor

कनिका कपुर मामले में सीएमओ ने एफआईआर संशोधन के लिए लिखा। दूसरें शिकायती पत्र में सीएमओ ने अब बताया कि 11 मार्च को लन्दन से मुंम्बई पहुंचने पर कनिका कपूर की मुम्बई एयरपोर्ट पर कोरोनो वायरस का टेस्ट हुआ था।

kanika kapoor

मुंबई एयरपोर्ट के डॉक्टर ने Quarantine रहने के दिये थे निर्देश

इसके बावजूद वह 11 मार्च को मुम्बई से लखनऊ आ गई। महामारी बीमारी के बाद क्वारंटाइन की मिली सलाह के बावजूद वह लखनऊ आकर 14 मार्च को होटल ताज 11:14 मिनट पर पहुंची। होटल के रूम नम्बर 362 में 16 मार्च तक रुकी, 16 मार्च की सुबह 10:05 मिनट पर चेकआउट करके अपने घर चली गई।

kanika kapoor

सीएमओ लखनऊ द्वारा प्रथम1 शिकायती पत्र में बरती गई बड़ी लापरवाही

कोरोनावायरस महामारी बीमारी होने के बाद पहले कनिका कपूर ने छुपाया। इसके बाद लापरवाह सीएमओ ने बिना जांच करा ग़लत तथ्यों पर एफआईआर दर्ज की। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कनिका कपूर की वजह से लोगों की जान सकते में है