newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhanush: तिरुपति मंदिर में धनुष ने दान किए अपने बाल! बिना बालों के एक्टर को देख हैरान हुए फैंस

Dhanush: इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बीते काफी महीने से एक्टर कैप्टन मिलर की शूटिंग में बिजी थे और इस दौरान उनके काफी लंबे और घने बाल देखने को मिले थे। अब यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या कैप्टन मिलर की शूटिंग खत्म हो गई है?हाल ही में कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक एक्टर ने शेयर किया था।

नई दिल्ली।साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वो जिस भी फिल्म में काम करते हैं, चार-चांद लगा देते हैं। हालांकि अब एक्टर किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि अपने नए लुक के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर ने अपने नए लुक से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल धनुष को बिना बालों के गंजा देखा गया। अब फैंस हैरान है कि ये एक्टर की अपकमिंग फिल्म  डी 50 का लुक है या उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर को अपने बाल समर्पित कर दिए हैं। तो चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

DHANUSH1

बिना बालों के नजर आए धनुष

साउथ सुपरस्टार धनुष को अपने पूरे परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में देखा गया। एक्टर के साथ अपने दोनों बच्चों( यात्रा और लिंगा) माता-पिता( कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी) के साथ भगवान तिरुपति के दर्शन करते हुए देखा गया। हालांकि सभी लोग एक्टर के लुक को देखकर हैरान हो गए। वीडियो मे एक्टर ने टोपी से अपने सिर को कवर कर रखा है और अपने फैंस से मिलते दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)


इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी दाढ़ी को भी क्लीन शेव करा लिया है। एक्टर का लुक देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनकी नई फिल्म का लुक है। हालांकि ये साफ नहीं हैं कि ये एक्टर का नया लुक है या उन्होंने अपने बाल मंदिर में चढ़ा दिए हैं।


हाल ही में रिलीज किया था फिल्म का पहला पोस्टर

इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बीते काफी महीने से एक्टर कैप्टन मिलर की शूटिंग में बिजी थे और इस दौरान उनके काफी लंबे और घने बाल देखने को मिले थे। अब यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या कैप्टन मिलर की शूटिंग खत्म हो गई है?हाल ही में कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक एक्टर ने शेयर किया था। पोस्टर में बैकग्राउंड में धनुष मृत पड़े सैनिकों के समुद्र के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। वह बंदूक थामे नजर आ रहे हैं, जो आजादी से पहले की है।