newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dinesh Phadnis passes away: नहीं रहे दिनेश फडनीस उर्फ फ्रेडी, देर रात ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार

Dinesh Phadnis passes away: बताया जा रहा है कि देर रात दिनेश का निधन हुआ और उनकी उम्र 57 साल की थी। आज ही एक्टर का अंतिम संस्कार भी होगा। खबर सामने आने के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

नई दिल्ली। सोनी टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी और सबके फेवरेट किरदार रहे दिनेश फडनीस उर्फ फ्रेड्रिक्स का निधन हो गया है। फ्रेडी बीते काफी समय से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात दिनेश का निधन हुआ और उनकी उम्र 57 साल की थी। आज ही एक्टर का अंतिम संस्कार भी होगा। खबर सामने आने के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। हर कोई नम आंखों से फ्रेडी को अंतिम विदाई दे रहा है। बता दें कि हार्ट अटैक आने के बाद फ्रेडी की हालत बिगड़ी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


वेंटिलेटर पर थे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हार्ट अटैक के अलावा एक्टर लीवर से जुड़ी बीमारी से भी जूझ रहे थे।रिपोर्ट्स की मानें तो लीवर डैमेज होने की वजह से ही एक्टर की हालत बहुत गिर गई थी। बीते दिन ही दिनेश के साथ शो में काम करने वाले दया उर्फ दयानंद शेट्टी ने बताया था कि एक्टर की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है और अब वो ठीक हो रहे हैं।


आज ही होगा अंतिम संस्कार

एक ताजा बातचीत में करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी ने ईटाइम्स टीवी से इस बात पुष्टि की है कि दिनेश शांत हो गए हैं। उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि दिनेश हमारे बीच नहीं है..। दिनेश ने लगभग 12:08 बजे आखिरी सांस ली। मैं फिलहाल उनके घर पर हूं, और शो सीआईडी के बाकी सदस्य भी मौके पर मौजूद है। आज ही दिनेश का अंतिम संस्कार लत नगर श्मशान घाट पर होगा।सोशल मीडिया पर फैंस फ्रेड्रिक्स के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। हर कोई उनकी फोटो पोस्ट कर ओम शांति लिख रहा है।