newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Entertainment News: सोनू सूद दिल पे छाए, 1400 किलोमीटर स्कूटी चलाकर 69 साल के बुजुर्ग दिल्ली आए

Entertainment News: कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद से ही एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीनज कंसंट्रेटर्स भी मुहैया कराए थे। इतना ही नहीं कई ऐसे भी काम है जिन्हें करके सोनू सूद अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए थे। सूद ने जिस अपनेपन के साथ लोगों की मदद की उससे वो कईयों के आइडल तक बन गए। सोशल मीडिया पर तो पहले से ही उनकी फैन फोलोविंग थी ही लेकिन कोरोना काल में जिस तरह से वो लोगों के मददगार बनकर सामने आए वो लोगों के दिलों पर छा गए। वैसे तो सोनू सूद के लाखों फैन हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने तो तैयार हैं। एक्टर का एक ऐसा ही फैन सामने आया है जो उनसे मिलने की चाहत में 1450 KM स्कूटी चलाकर उफनसे मिलने पहुंचा है।

sonu
सोनू सूद के इस फैन की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो एक्टर से मिलने के लिए 4 या 5 किलोमीटर नहीं बल्कि 1450 KM की दूरी तय कर के सोनू सूद से मिलने पहुंचे हैं। सोनू सूद का ये फैन 69 साल के आंध्रप्रदेश के एक निवासी जाग्गम राजू है। राजू की सोनू सूद से मिलने की ललक ने उन्हें इतनी ताकत दी की वो स्कूटी से 1450 किलोमीटर की दूरी तय कर के एक्टर से मिलने पहुंचे।

sonu.

जग्गामपेटा के रहने वाले जाग्गम राजू सोनू सूद द्वारा की गई समाज सेवा से प्रभावित होकर उनके फैन बने। एक दिन उन्होंने फैसला लिया कि वे सोनू सूद से मिलकर रहेंगे। वहीं सोनू सूद से मुलाकात करने के बाद राजू ने उनकी प्रशंसा भी की है। वहीं सोनू सूद भी राजू से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने अपने फैन के साथ फोटो भी खिंचाई। मुलाकात के बाद एक्टर ने अपने फैन राजू के लिए हेल्थ चेकअप की व्यवस्था कराई और शख्स को ट्रेन से वापिस उसके घर भेज दिया।

Sonu Sood ..

आपको बता दें, कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद से ही एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीनज कंसंट्रेटर्स भी मुहैया कराए थे। इतना ही नहीं कई ऐसे भी काम है जिन्हें करके सोनू सूद अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।