newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kundali Bhagya 15 March: करण भी नहीं करेगा प्रीता का विश्वास, क्या खुद को बेकसूर साबित कर पाएगी प्रीता?

Kundali Bhagya 15 March: प्रीता घरवालों के तानों को सुनकर बिल्कुल टूट जाती  है और महेश की स्थिति का जिम्मेदार खुद को मानती है। कृतिका महेश की हालत का आरोप प्रीता पर लगाती हैं। कृतिका कहती है कि प्रीता सबके साथ गेम खेल रही है और महेश( पापाजी) की हालत की जिम्मेदार वही है

नई दिल्ली। कुंडली भाग्य सीरियल में रोजाना मजेदार ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में कभी करण-प्रीता के बीच का प्यार लोगों का दिल जीत रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रीता को पूरा घर महेश की खराब तबीयत का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता घरवालों के तानों को सुनकर बिल्कुल टूट जाती  है और महेश की स्थिति का जिम्मेदार खुद को मानती है। कृतिका महेश की हालत का आरोप प्रीता पर लगाती हैं। कृतिका कहती है कि प्रीता सबके साथ गेम खेल रही है और महेश( पापाजी) की हालत की जिम्मेदार वही हैं। वो जानबूझकर पार्टी में जज को लेकर आई ताकी महेश को सबके सामने गलत साबित कर सकते। ये सब सुनकर प्रीता फूट-फूट कर रोने लगती है।

पृथ्वी फिर देगा प्रीता को धमकी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता खुलासा करती है कि ऋषभ और शर्लिन की शादी करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी। वहीं पृथ्वी प्रीता को चेतावनी देता है कि वो जल्द ही महेश और उसे घर के बाहर का रास्ता दिखाएगा। प्रीता कहती है कि दिन में सपना देखना छोड़ दे। ऐसा कुछ नहीं होने वाला। वहीं दूसरी तरफ करण प्रीता को गलत समझता है और उसे काफी खरी-खोटी सुनाता है। करण को भी लगता है कि प्रीता जानबूझकर महेशा पापा को जज के सामने पागल साबित करना चाहती थी। करण प्रीता से कहता है कि उसे सबसे ज्यादा जरूरत पैसों की है उसकी नहीं। प्रीता करण को समझाने की कोशिश करती है लेकिन करण उसकी एक नहीं सुनता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chavi Soni (@x_preeran_)


प्रीता और करण के बीच बढ़ेगी गलतफहमी

प्रीता को अफसोस होता है कि जिस वक्त करण को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है उस वक्त करण उसका साथ नहीं दे रहा है। दूसरी ओर, समीर बीजी और सृष्टि को अरोड़ा के घर छोड़ देता है। बीजी उसे जल्द ही एक गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कहती हैं और घर में प्रवेश करती हैं। सृष्टि उसे धन्यवाद देती है और घर के अंदर भाग जाती है। वह लौटती है और समीर से कहती है कि उसे उसका सॉरी वीडियो पसंद आया और वह वहां से चली गई। वह खुद से कहती है कि वह अब उस पर गुस्सा नहीं करती और मुस्कुराती है।