newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी के लिए बेहद पॉजेसिव थे खेसारी यादव, एक्ट्रेस की तरफ देखने वालों को दे डाली थी आंख फोड़ने की चेतावनी

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghwani Viral Video: इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे सफल ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार है। एक वक़्त था जब काजल और खेसारी के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहा करती थीं। हालांकि बाद में दोनों ने एक-दूसरे से दूरियां बना ली। ऐसे में इन दिनों काजल और खेसारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजल के लिए खेसारी का पॉजेसिव नेचर साफ़ नजर आ रहा।

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। उनका कोई भी गाना हो आते ही वायरल हो जाता है। खेसारी जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। यूपी-बिहार में एक्टर की गर्दा फैन फॉलोइंग है। वहीं काजल राघवानी भी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड़ अभिनेत्रियों में शामिल हैं। भोजपुरी जगत में खेसारी यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता रहा है। दोनों ने दर्जनों फिल्मों और गानों में एक साथ काम किया है।

इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे सफल ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार है। एक वक़्त था जब काजल और खेसारी के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहा करती थीं। हालांकि बाद में दोनों ने एक-दूसरे से दूरियां बना ली। ऐसे में इन दिनों काजल और खेसारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजल के लिए खेसारी का पॉजेसिव नेचर साफ़ नजर आ रहा।

काजल और खेसारी का वायरल वीडियो:

इन दिनों सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी यादव काजल से कह रहे हैं कि अगर उनके सिवा कोई काजल को देखे तो उसका आंख फूट जाये। यही नहीं वीडियो में खेसारी खुद को विराट कोहली और काजल राघवानी को अपनी अनुष्का शर्मा तक कह डालते हैं।

दरअसल, आपको बता दें कि खेसारी यादव असल में काजल राघवानी से ये सब नहीं कह रहे हैं बल्कि ये वीडियो काजल राघवानी और खेसारी यादव के साल 2020 में आए सुपरहिट फिल्म ”बाघी: एक योद्धा” के हिट सॉन्ग ”मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख उसका” का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। गाने का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। ये गाना यूपी-बिहार में एक बार फिर से तहलका मचा रहा है। गाने को अब तक यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।