newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liger: मशहूर Exhibitor मनोज देसाई का लाइगर पर फूटा गुस्सा, Vijay Deverakonda के बॉयकॉट वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी

Liger: मशहूर Exhibitor मनोज देसाई का लाइगर पर फूटा गुस्सा, Vijay Deverakonda के बॉयकॉट वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी विजय देवराकोण्डा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद दर्शक और ज्यादा भड़क गए थे। अब इस फिल्म को लेकर मशहूर Exhibitor मनोज देसाई का भी बयान आ गया है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडेय (Ananya Pndey) की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हो गई है। फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरों से हुआ है। इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए भी एक अलग प्रकार की प्रक्रिया अपनाई गई है। आपको बता दें इस फिल्म को गुरुवार को दक्षिण भाषा सिनेमा में रिलीज़ किया वहीं हिंदी भाषा में इस फिल्म को गुरुवार की रात को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म की रिलीज़ प्रक्रिया कुछ समझ नहीं आई क्योंकि जिस तरह से इस फिल्म को रिलीज़ किया गया वो आश्चर्यजनक है। जहां दक्षिण भाषा में इसे सुबह ही रिलीज़ कर दिया गया पर हिंदी भाषा में रात के शो में रिलीज़ किया जा रहा है। हिंदी में इस फ़िल्म के रेगुलर शो कल से रिलीज़ किये जायेंगे। फिल्म के रिव्यू कुछ ख़ास नहीं है। लोग फिल्म की तारीफ कम ही कर रहे हैं। इसके अलावा लाइगर फिल्म को लेकर बॉयकॉट (#boycottliger) का चलन भी कुछ समय पहले चला था। जिसके बाद विजय देवराकोण्डा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद दर्शक और ज्यादा भड़क गए थे। अब इस फिल्म को लेकर मशहूर Exhibitor मनोज देसाई (Manoj Desai) का भी बयान आ गया है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें मनोज देसाई मुंबई के जाने माने Exhibitor हैं। जिन्हें सिनेमा की समझ है और दर्शकों की नब्ज़ को भी समझते हैं। उनके पास काफी वर्षों का अनुभव भी है। हर फिल्म के बारे में वो अपनी राय और बयान देते रहते हैं। हाल ही में फ़िल्मी फीवर को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने लाइगर फिल्म के हीरो विजय देवराकोण्डा को लेकर भी बयान दिया है और उन्होंने विजय को खरी-खरी भी सुनाई है।

आज से कुछ दिन पहले विजय से जब बॉयकॉट ट्रेंड पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद से विजय की जमकर आलोचना हुई थी और एक बार फिर ट्वीटर पर बॉयकॉट ट्रेन शुरू हो गया था। विजय ने कहा था,”शायद हम उनके (#Boycottliger) बारे में कुछ ज्यादा ही बात कर रहे हैं, अगर कोई बॉयकॉट कर रहा है तो करने दो, क्या करेंगे, जो देखना चाहता है वो देखेंगे जो नहीं देखना चाहता है वो टीवी में या फ़ोन में देखेंगे।”

इस बयान के बाद विजय को लोगों ने खूब कोसना शुरू कर दिया और कुछ ने ये तक कह दिया की विजय देवराकोण्डा को भी बॉलीवुड की हवा लग गई है। अब इसके बाद फिल्म Exhibitor मनोज देसाई ने कहा है,“सबसे पहले तो मैं हीरो को कहना चाहूंगा, मिस्टर विजय तुम्हें चर्बी आ गई है देखना है तो देखो, नहीं तो मत देखो। नहीं देखा, तो तापसी पन्नू की हालत क्या हो गई है। नहीं देखेंगे तो आमिर खान की हालत क्या हो गयी है। नहीं देखेंगे तो अक्षय कुमार की हालत क्या हो गई है। तुम भी ओटीटी में ही काम करो फिर। तमिल में तेलुगु में, हमारे यहां अच्छी फिल्म चल रही है। छोड़ दो थिएटर, उसी में काम करो। हमारे पिक्चर को बॉयकॉट करो ! ये होशियारी क्यों मार रहे हो। ओटीटी पर आएगी तब देखेंगे, ऐसे तो कोई ओटीटी पर भी नहीं देखेगा। इस तरह की हरकत से हमारे थिएटर की एडवांस बुकिंग में तकलीफ हो रही है। मिस्टर विजय आप एनाकोंडा हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि। जब विनाश होता होता है तो बुद्धि काम करना बंद कर देती है। ऐसा काम आप कर रहे हैं।”

मनोज देसाई ने सीधे विजय को फटकार लगाई है और उन्होंने विजय के इस बयान को तकलीफदेह बताया है। इसके अलावा वो मानते हैं कि कलाकारों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। दर्शकों को फिल्म देखने के लिए बुलाना चाहिए न कि उन्हें फिल्म न देखने के लिए उकसाना चाहिए। इसके अलावा मनोज देसाई ने कहा कि इस तरह की बात करने से पहले सोचना चाहिए कि उनके प्रोड्यूसर का क्या होगा। थिएटर मालिकों का क्या होगा। जो 250 लोग फिल्म में काम करते हैं उनका क्या होगा। तापसी ने इस तरह की हरकत करी वो सड़क पर आ गई। “आपको (Vijay Deverakonda) ये अच्छा लगा रहा है। मनोज देसाई ने सभी कलाकारों को सुझाव दिया  – सभी कलाकारों को पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहिए। बाकी आपका भगवान भला करे।” उन्होंने बताया की वो पहले फिल्म से आशा रख रहे थे लेकिन जिस तरह के बयान आ रहे हैं इससे नुक्सान हो रहा है। उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा- “ट्वीटर ट्रेंड में चल रहे हैशटैग में मत जाओ नहीं तो आखिर में तुम्हें ही पछताना है।”