newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Samantha: बात करते-करते रोने लगी समांथा, Twitter पर भी हो रही खूब हो रही चर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला

#Samantha: एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोरती है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के चाहने वाले कम नहीं है। समांथा भी अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करती रहती है।

नई दिल्ली। फिल्म पुष्पा के गाने ‘ऊ अंटावा’ में अपना जलवा बिखेरने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘यशोदा’ (Yashoda) को लेकर काफी चर्चा में है। 11 नवंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोरती है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के चाहने वाले कम नहीं है। समांथा भी अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करती रहती है।

Samantha.

अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक्ट्रेस का नाम ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए इमोशनल होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के आंखों से आंसू निकलते हुए भी देखे जा सकते हैं। जैसे ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आया लोगों ने उनके सपोर्ट में पोस्ट करना शुरू कर दिया।

Samantha.

आपको बता दें, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोसिटिस (Myositis) नाम की बीमारी का सामना कर रही है। एक्ट्रेस ने इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बीमारी में भी काम करने को लेकर अपना दर्द बयां किया। तस्वीर में सामंथा ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘दिन कैसे भी हो, कितने ही बुरे क्यों न हो, आपका यही मकसद होना चाहिए कि शॉवर, शेव और शो-अप’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने #yashodathemovie promotions भी लिखा है।


आपको बता दें, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया था जिसमें उनके हाथों में ड्रिप लगी हुई दिखाई दे रही थी। इसके बारे में एक्ट्रेस ने बताते हुए कहा था कि वो अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए ही विदेश गई थी। जिस बीमारी का समांथा सामना कर रही है उसमें व्यक्ति की मसल्स कमजोर हो जाती है। शरीर थोड़ा से काम में थकने लगता है। भारी सामान उठाने में दिक्कत, सूजन, असहनीय दर्द, सांस लेने में भी दिक्कते होने लगती है।