newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Film Industry के इस मशहूर गीतकार का हुआ निधन, ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के थे रचियेता

Abhilash Passes Away : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार और लेखक अभिलाष (Abhilash) का निधन हो गया। कैंसर के चलते उन्होंने सोमवार सुबह 4:00 बजे इस दुनिया को अलविदा (Lyricist Abhilash Passes Away) कह दिया।

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार और लेखक अभिलाष (Abhilash) का निधन हो गया। कैंसर के चलते उन्होंने सोमवार सुबह 4:00 बजे इस दुनिया को अलविदा (Lyricist Abhilash Passes Away) कह दिया। अभिलाष बीते दिनों ही लिवर कैंसर से पीड़ित पाए गए थे। जिसके बाद उनके लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही थी। लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद मुंबई में उनका निधन हो गया।

abhilash

बता दें कि साल 1985 में आई फिल्म ‘अंकुश’ (Ankush) के लिए ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’ (Itni Shakti Hamein Dena Data) जैसे लोकप्रिय गाने को उन्होंने लिखा था।

abhilash3

अभिलाष द्वारा लिखे गीत

अभिलाष ने ’लाल चूड़ा’ (1974) ‘सावन को आने दो’ (1979), ‘अंकुश’ (1986) जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं। दो दिन पहले गीतकार के लिवर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सामने आई थी। अभिलाष ने मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

itni shakti hume dena data song

कलाश्री अवॉर्ड से सम्मानित अभिलाष

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा कलाश्री अवॉर्ड से सम्मानित अभिलाष का ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ आज भी काफी मशहूर है। ये गाना आज देश की कई स्कूलों की प्रार्थना का हिस्सा है।