newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Acharya: बॉक्स ऑफिस पर छा गई बाप-बेटे की जोड़ी, जानें चिरंजीवी-रामचरण स्टारर ‘आचार्य’ ने की कितने करोड़ की कमाई

Acharya: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण की फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को फैंस ने बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है। इसी बीच सबसे खास बात ये है कि फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराहे नहीं हैं कि साउथ की फिल्में कमाल कर रही हैं। राजामौली की आरआरआर और यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अब साउथ की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाघरों में अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण की फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है। इसी बीच सबसे खास बात ये है कि फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

ओटीटी पर रिलीज होगी आचार्य

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 3 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। यानी फैंस मई के आखिरी तक फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 7.99 करोड़ का कलेक्शन किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर और बेहतरीन कलेक्शन करेगी। अब देखना होगा कि बाप-बेटे की जोड़ी राजामौली की आरआरआर और यश की केजीएफ चैप्टर 2 को टक्कर दे पाती है या नहीं।

Aishwarya Rai bachchan भी करेंगी ओटीटी पर डेब्यू

आचार्य के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की साउथ फिल्म Ponniyin Selvan पर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने 125 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। ये फिल्म एक्टिविस्ट कल्कि कृष्णमूर्ति नाम के उपन्यास पर आधारित है। ये फिल्म राजा चोला पर बनी है। फिल्म में एक्ट्रेस ने मंदाकिनी का रोल प्ले किया है।