newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Year Ender 2021: किंग खान-करीना-सोनू सूद से लेकर कंगना रनौत समेत इन स्टार्स के लिए मुश्किलों भरा रहा साल 2021

Year Ender 2021: वेब सीरीज ‘फैमिली मैन -2’ को लेकर एक्टर मनोज बाजपेयी विवादों में रहे। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी प्रियामणी, सामंथा रुथ प्रभु प्रमुख किरदार में थे। हालांकि शो काफी शानदार लगा लेकिन सीरीज के कॉन्सेप्ट की वजह से ये विवादों में फंस गया।

नई दिल्ली। साल 2021 न केवल आम बल्कि बॉलीवुड सितारों के लिए काफी खास रहा। इस साल जहां कई स्टार्स ने अपने घर में नन्हें मेहमान का स्वागत किया तो वहीं कईयों को खो भी दिया। कोरोना ने भी इस साल कई मुश्किलें खड़ी की। हालांकि इन सभी बातों से इतर बात अगर बॉलीबुड की करें तो कई ऐसे मौके आए जब सैलेब्स को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी। इन लोगों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान का नाम आता है जिन्हें अपने बेटे आर्यन खान की वजह से फजीहत झेलनी पड़ी। किंग खान के अलावा, बेबो के नाम से जाने-जानी वाली करीना कपूर, पंगा क्वीन कंगना रनौत से लेकर शिल्पा शेट्टी के साथ ही ऐसे कई अभिनेताओं के लिए ये साल काफी मुश्किलों भरा रहा। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे मामलों के बारे में जिसकी चर्चा इस साल सुर्खियों में रहीं…

shahrukh khan and aryan khan

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को अपने बड़े बेटे आर्यन खान की वजह से फजीहत झेलनी पड़ी। दरअसल, आर्यन खान का नाम डग्स मामले में आया था। इस मामले के सामने आने के बाद शाहरूख खान को काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं आर्यन खान को कड़ी पूछताछ और जेल में भी समय बिताना पड़ा। हालांकि, अब आर्यन खान जेल से रिहा हो चुके हैं।

Ananya Pandey

आर्यन खान के डग्स मामले में चंकी पांडेय की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भी नाम सामने आया था। अनन्या पांडे अपनी एक वॉट्सऐप चैट को लेकर विवादों में घिर गई थी। दरअसल, ड्रग्स मामले की जांच में क्राइम ब्रांच आर्यन से पूछताछ कर रही थी। उसी दौरान जांच एजेंसी ने आर्यन का मोबाइल अपनी कस्टडी में ले लिया था। इस दौरान जब एजेंसी ने उनके मोबाइल की जांच की तो उनमें कथित तौर पर अनन्या पांडे और आर्यन खान की व्हाट्सऐप चैट सामने आई थी, जिसमें दोनों की ड्रग्स को लेकर बातचीत करने की बातें सामने आई थी।

raj kundra

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘फिटनेस क्वीन’ के नाम से मशहूर शिल्पा शेट्टी उस वक्त चर्चा में आ गई जब उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के हाथ से कई प्रोजेक्ट्स तक छीन गए थे साथ ही एक्ट्रेस को कई सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। इस मामले में एक्ट्रेस के जुहू स्थित घर की तलाशी ली थी। हालांकि, मुंबई पुलिस को किसी तरह के कोई सबूत हाथ नहीं लगे थे जिसके कारण वो बच निकली।

kangna ranaut

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस साल भी कंगना अपने एक बयान से विवादों में फंसी। ये बयान था देश की आजादी हमें भीख में मिली। दकअसल, कंगना रनौत ने एक सम्मिट के दौरान  कहा था कि देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली। अपने इस बयान के बाद से ही कंगना रनौत को काफी ट्रोल भी किया गया।

kareena

बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर के लिए ये साल वैसे तो काफी खुशनुमा रहा क्योंकि इसी साल उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ लेकिन यहीं वजह भी है जिसके कारण वो काफी ट्रोल हुई। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि इस साल उनकी प्रेग्नेंसी पर आधारित एक किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च हुई थी। जिसमें उन्होंने अपने पहले और दूसरे बच्चे के जन्म और प्रेग्नेंसी के दौरान के हालातों का जिक्र किया था। इस किताब को लेकर उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा। कई जगहों पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे।

sonu sood

कोरोना के दौरान एक्टर सोनू सूद एक मसीहा के तौर पर उभरे थे। सोनू सूद ने कोरोना के कारण परेशानी में पड़े लोगों की मदद की लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें भी इस साल कई आरोपों का सामना करना पड़ा। दरअसल, सोनू सूद पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था। ये मामला उस वक्त चर्चा में आया जब इनकम टैक्स विभाग ने सोनू सूद पर शिकंजा कसना शुरू किया। उनकी कंपनियों को लेकर आयकर विभाग ने करीब 6 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसे लेकर सोनू सूद चर्चा में रहे।

NORA..

मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से जैकलीन फर्नांडिस-नोरा फतेही भी इस साल विवादों में बनी हुई है।  200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ नजदीकियों को लेकर दोनों ही एक्ट्रेस को ईडी के चक्कर लगाने पड़े। जैकलीन की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी जिसमें वो सुकेश चंद्रशेखर को किस करती देखी गई थीं। इस मामले को लेकर ही दोनों अभिनेत्रियां चर्चा में हैं।

Manoj Bajpayee

वेब सीरीज ‘फैमिली मैन -2’ को लेकर एक्टर मनोज बाजपेयी विवादों में रहे। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी प्रियामणी, सामंथा रुथ प्रभु प्रमुख किरदार में थे। हालांकि शो काफी शानदार लगा लेकिन सीरीज के कॉन्सेप्ट की वजह से ये विवादों में फंस गया। विवादों में आने के बाद लोगों ने इस सीरीज को एंटी तमिल करार दिया था जिसके बाद से ही मनोज बाजपयी, सामंथा सहित सभी सितारे लोगों के निशाने पर आ गए थे।