newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singer K.K. Facts: वर्ल्ड कप के दौरान गाने से लेकर बचपन की दोस्त से शादी तक, जानिए केके के बारे में ख़ास बातें

Singer K.K. Facts: केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजरती जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम के’ गाने ‘तड़प-तड़प’ के लिए साल 2000 में उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

नई दिल्ली। सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के. की 53 साल की उम्र में मंगलवार की रात अचानक कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बॉलीवुड समेत पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री केके की मौत से शोक में डूबी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अक्षय कुमार, उदित नारायण समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर केके को श्रद्धांजलि दी है और दुःख जताया है। सिंगर केके ने अपने सिंगिंग करियर में “याद आएंगे ये पल, यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, आंखों में तेरी, तड़प -तड़प, खुदा जाने, जरा सी दिल में दे जगह तू….” जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं।

केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में दिल्ली के एक हिन्दू मलयाली परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के ही माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। केके ने पहली बार साल 1999 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। केके ने बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू करने से पहले लगभग 3,500 के करीब जिंगल गाए थे। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अपने बेहतरीन सिंगिंग करियर में एक से बढ़ कर एक हिट गाने गाने वाले सिंगर केके ने कभी भी संगीत की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। केके महान गायक किशोर कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी. बर्मन से काफी प्रेरित थे।

‘पल’ से मिली पहचान

केके को पहचान साल 1999 में आई उनकी म्यूजिक एल्बम पल से मिली थी। इस एल्बम का एक गाना ‘याद आएंगे ये पल’ काफी पॉपुलर हुआ था। ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर है। इत्तेफाक की बात ये है कि केके ने अपने निधन से पहले आखिरी गाना भी यही गाया था। केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजरती जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम के’ गाने ‘तड़प-तड़प’ के लिए साल 2000 में उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्मों के अलावा केके ने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे और काव्यांजली जैसे टीवी शो के टाइटल ट्रैक को भी अपनी आवाज दी थी।

केके के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ज्योति से साल 1991 में शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे नकुल और तमारा हैं। केके का बेटा नकुल भी एक सिंगर है और उन्होंने अपने पिता के ही एल्बम हमसफ़र का ‘मस्ती’ गाना गाया है।