newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dharmendra: ‘दिखावे कि इस दुनिया में…’ जावेद अख्तर के दावे पर भड़के हीमैन धर्मेंद्र, फटकार लगाते हुए कह दी ये बात

Dharmendra: याद हो कि ये फिल्म जंजीर साल 1973 में रिलीज हुई थी। प्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन रातों रात लोगों के बीच लोकप्रियता दिलाई थी। ये फिल्म बिग बी के लिए काफी लकी साबित हुई। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने एक्टर को एंग्री यंग मैन की पहचान यहीं से मिली थी।

नई दिल्ली। जाने-माने लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक दिन पहले ही बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाईंयां मिली। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बिग बी की पहली सुपरहिट फिल्म कही जाने वाली फिल्म ‘जंजीर’ (Zanjeer) को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिससे हर कोई हैरान रह गया। जावेद अख्तर के इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद अब बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। एक्टर (धर्मेंद्र) ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर निशाना साधा है।

Javed Akhtar

अख्तर ने फिल्म जंजीर को लेकर किया था ये दावा

अपने इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ को लेकर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि बिग बी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। ये फिल्म पहले धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने दावा किया कि ये फिल्म ‘जंजीर’ एक्टर धर्मेंद्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। यही वो फिल्म थी जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन बने।

actor dharmendra

अख्तर के दावे पर भड़के हीमैन धर्मेंद्र

जावेद अख्तर के इन दावों पर अब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर अपना गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। जीते रहो..दिलों को गुदगुदाना खूब आता है। काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।’

याद हो कि ये फिल्म जंजीर साल 1973 में रिलीज हुई थी। प्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन रातों रात लोगों के बीच लोकप्रियता दिलाई थी। ये फिल्म बिग बी के लिए काफी लकी साबित हुई। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने एक्टर को एंग्री यंग मैन की पहचान यहीं से मिली थी।